Kullu News: भगवान रघुनाथ के मंदिर में मकर संक्रांति का त्योहार मनाया गया और इसी के साथ ही भगवान रघुनाथ के मंदिर में श्रद्धालुओं ने खिचड़ी का आनंद उठाया.
Trending Photos
Kullu News: मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर जिला मुख्यालय कुल्लू के रघुनाथपुर स्थित भगवान रघुनाथ के मंदिर में खिचड़ी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर यहां सैकड़ों श्रद्धालु पहुंचे और खिचड़ी का आनंद उठाया. यहां आई महिला श्रद्धालुओं ने भजन गाकर माहौल को देवीमय बना दिया.
मकर संक्रांति पर आयोजित खिचड़ी कार्यक्रम में दिनभर लोगों का तांता लगा रहा और लोगों ने भगवान रघुनाथ का आशीर्वाद लिया. कारदार दानवेंद्र सिंह ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी भगवान की पूजा-अर्चना की गई और खिचड़ी का आयोजन भी किया गया. ऐसे में कुल्लू के रघुनाथ मंदिर में भी मकर संक्रांति के दिन विशेष पूजा-अर्चना की गई. यहां मंदिर में भगवान रघुनाथ को जौ की जूब अर्पित कर मकर संक्रांति मनाई जाती है.
भगवान रघुनाथ के सेवादार दानवेंद्र सिंह ने बताया कि मंदिर में मकर संक्रांति का त्योहार विशेष रूप से मनाया जाता है. इस दौरान भगवान सूर्य नारायण उत्तरायण की ओर जाते हैं. इस दौरान यहां मुख्य रूप से खिचड़ी का प्रसाद बनाया जाता है. ऐसे में भगवान रघुनाथ को खिचड़ी का प्रसाद चढ़ाने के बाद ही सभी में खिचड़ी बांटी जाती है और भगवान रघुनाथ को चांदी का जूब चढ़ाया जाता है.
मंदिर में आए श्रद्धालु अंशुल पराशर ने बताया कि कुल्लू में मकर संक्रांति के दिन को माघ का साजे के रूप में मनाया जाता है. ऐसे में यहां बुजुर्गों को जौ के जूबे भी दिए जाते हैं. मंदिर पहुंचे स्थानीय निवासी प्रसून शर्मा ने बताया कि कुल्लू में साजे का महत्व है. ऐसे में इस महीने यहां खिचड़ी बनाई जाती है। उन्होंने बताया कि ऐसे में वह भी आज मंदिर में आए हैं.