Himachal News: मुख्यमंत्री जनता से मांगे माफी, 2 साल के कार्यकाल में गारंटीयां नहीं हुई पूरी प्रदेश की स्थिति चिंताजनक- जयराम ठाकुर
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2601119

Himachal News: मुख्यमंत्री जनता से मांगे माफी, 2 साल के कार्यकाल में गारंटीयां नहीं हुई पूरी प्रदेश की स्थिति चिंताजनक- जयराम ठाकुर

Shimla: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सुखविंदर सिंह सुखों के नेतृत्व वाली सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने वर्तमान कांग्रेस सरकार के 2 साल के कार्यकाल के दौरान हुई प्रदेश की स्थिति को चिंताजनक बताया है. खनन का जिक्र छेड़ते हुए उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को भी निशाने पर लिया है.

 

Himachal News: मुख्यमंत्री जनता से मांगे माफी, 2 साल के कार्यकाल में गारंटीयां नहीं हुई पूरी प्रदेश की स्थिति चिंताजनक- जयराम ठाकुर

Himachal News: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार के 2 वर्ष के कार्यकाल में स्वास्थ्य सुविधाएं ख़राब हो गई है. स्टंट के ऑपरेशन के लिए मरीजों को बाहर जाना पड़ रहा है. हिमकेयर के तहत मिलने वाली दवाइयां इलाज बंद कर दिए गए हैं. हिमकेयर की देनदारी 400 करोड़ से ऊपर हो गई है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में ठेकेदारों की करोड़ों की देनदारियां लंबित है. ठेकेदार आत्महत्या के रास्ते पर बढ़ाने को मजबूर हो जाए ऐसी स्थिति सरकार ने पैदा कर दी है. उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग में पिछले 2 सालों से ठेकेदारों की देनदारियां लंबित पड़ी है जिसका आंकड़ा एक हजार करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं जल शक्ति विभाग में भी 500 करोड़ से ज्यादा की देनदारियां लंबित है. 

जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सरकार वास्तविक स्थिति को छुपाने का प्रयास कर रही है. साल के पहले दिन मुख्यमंत्री ने आम जनता से बिजली सब्सिडी छोड़ने की अपील की. जयराम ठाकुर ने कहा कि इससे पहले मुख्यमंत्री को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी पूरे करने को लेकर असमर्थता जतानी चाहिए थी. साथ ही मुख्यमंत्री को प्रदेश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार में संवैधानिक तरीके से CPS नियुक्त किए गए और दो वर्षों तक पद का आनंद उठाते रहे. सरकार में कैबिनेट दर्जे के साथ एडवाइजर नियुक्त किया जा रहे हैं और जनता से सब्सिडी छोड़ने की मांग की जा रही है.

इस दौरान जयराम ठाकुर ने उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को निशाने पर लेते हुए कहा कि पूर्व सरकार के दौरान खनन को लेकर उपमुख्यमंत्री वीडियो बयान जारी करते रहे लेकिन आज कांगड़ा में अवैध खनन दिन दिहाड़े हो रहा है लेकिन मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री इसे रोकने में असमर्थ हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि आधा महीना गुजर गया लोहड़ी और मकर संक्रांति बीत गई लेकिन अभी तक एचआरटीसी पेंशनरों को पेंशन नहीं मिली है उपमुख्यमंत्री को इसका जवाब देना चाहिए

संगठन और भाजपा में गुटबाजी के सवाल पर जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस में गुटबाजी साफ तौर पर नजर आती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार के 2 साल के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को बोलने नहीं दिया गया. इससे कांग्रेस की अंतरिक्ष स्थिति स्पष्ट हो जाती है. जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा संगठित है और मजबूत नेतृत्व के नीचे काम कर रही है. इस दौरान अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर कोई भाजपा में षड्यंत्र से आगे बढ़ाने की सोच रहा है तो वह सफल नहीं होगा. भाजपा पार्टी में कार्यकर्ताओं को ईमानदारी से काम करना चाहिए. पार्टी योग्यता, सामर्थ्य और परिश्रम के आधार पर उचित स्थान देती है.

Trending news