Himachal: राजेश धर्माणी ने घुमारवीं के नागरिक अस्पताल में रोबोटिक आई मशीन का किया उद्घाटन, 13 लाख रुपए है मशीन की कीमत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2601044

Himachal: राजेश धर्माणी ने घुमारवीं के नागरिक अस्पताल में रोबोटिक आई मशीन का किया उद्घाटन, 13 लाख रुपए है मशीन की कीमत

Bilaspur: प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने नागरिक अस्पताल घुमारवीं में आधुनिक रोबोटिक आई मशीन का किया उद्घाटन, 13 लाख रुपये की कीमत की है प्रदेश की दूसरी रोबोटिक आई मशीन तो मंत्री राजेश धर्माणी ने अपनी आंखों का भी करवाया चैकअप.

 

Himachal: राजेश धर्माणी ने घुमारवीं के नागरिक अस्पताल में रोबोटिक आई मशीन का किया उद्घाटन, 13 लाख रुपए है मशीन की कीमत

Himachal Pradesh/विजय भारद्वाज: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला स्थित नागरिक अस्पताल घुमारवीं में मंगलवार को प्रदेश के नगर नियोजक, आवास एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने अत्याधुनिक रोबोटिक आई मशीन का विधिवत उद्घाटन किया. यह मशीन घुमारवीं क्षेत्र के निवासियों के लिए नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि साबित होगी. 

यह प्रदेश की दूसरी रोबोटिक आई मशीन है जो की आईजीएमसी शिमला के बाद अब घुमारवीं अस्पताल में उपलब्ध हुई है. वहीं इस रोबोटिक आई मशीन की कीमत 13 लाख रुपए है जो की अत्याधुनिक मशीन है. वहीं रोबोटिक आई मशीन का शुभारंभ करने के पश्चात मंत्री राजेश धर्माणी ने अपनी आंखें भी चैक करवाई. 

ये भी पढ़े-: Himachal: मनाली में देव आदेश लागू, 42 दिनों के लिए मंदिरों के कपाट बंद और ना चलेंगे TV-DJ

इस संबंध में जानकारी देते हुए मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि घुमारवीं अस्पताल में रोबोटिक आई मशीन की उपलब्धता से क्षेत्र के लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली नेत्र चिकित्सा सेवाएं यहीं पर मिलेंगी जिससे उन्हें बड़े शहरों का रुख नहीं करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि यह मशीन आंखों की बीमारियों का जल्दी और सटीक निदान करने में भी सक्षम है. 

ये भी पढ़े-: Himachal Weather: हिमाचल में 15 जनवरी को फिर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, शिमला समेत पर्यटन स्थलों पर बर्फबारी की उम्मीद

बता दें की नागरिक अस्पताल घुमारवीं पर करीब एक लाख लोग निर्भर हैं. यहां रोजाना 450 से 600 मरीजों की ओपीडी होती है, जिनमें से लगभग 100 मरीज आंखों की समस्याओं से संबंधित होते हैं. इस नई सुविधा से अस्पताल क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में एक नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा. वहीं घुमारवीं अस्पताल के खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश जसवाल ने कहा कि रोबोटिक आई मशीन की सुविधा मरीजों के लिए वरदान साबित होगी. इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.

WATCH LIVE TV

 

Trending news