हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के बीच हामटा दर्रा ट्रैक पर एक इजरायली ट्रैकर लापता हो गया.
Trending Photos
चंडीगढ़- हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों के बीच हामटा दर्रा ट्रैक पर एक इजरायली ट्रैकर लापता हो गया. वरिष्ठ आपदा प्रबंधन अधिकारी ने सोमवार को ये जानकारी दी.
अधिकारियों ने कहा कि लापता ट्रैकर का पता लगाने और उसे बचाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पुलिस दल को मौके पर भेजा जा रहा है.
Himachal Pradesh | Israeli trekker who went missing on the Hampta Pass trek route has been traced and is safe at a campsite. The helicopter which located him belonged to the Israel Embassy: Manav Verma, SP Lahaul-Spiti
— ANI (@ANI) June 13, 2022
जानकारी के अनुसार दो इजरायली ट्रैकर्स-युवान कोहन और रन हमता दर्रे को पार कर रहे थे, जबकि कोहन रविवार देर रात कोकसर इलाके में पहुंचे, रान अभी तक नहीं पहुंचा है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दो इजरायली ट्रैकर युवान कोहन उम्र 24, रन उम्र 26 एक साथ मनाली से ट्रैकिंग पर निकले थे. इन दोनों में युवान कोहन 12 जून को हामटा से छ्तड्डू पहुंच गया, जबकि दूसरा साथी रन रास्ते मे कहीं लापता हो गया था.
युवान ने अपने साथी के गुम होने की सूचना कोकसर पुलिस को दी. लापता ट्रैकर का पता लगाने और उसे बचाने के लिए स्थानीय लोगों के साथ पुलिस दल को घटनास्थल पर भेजा जा रहा है.