IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए धर्मशाला स्टेडियम तैयार, 1 से 5 मार्च तक होंगे मैच
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1566551

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए धर्मशाला स्टेडियम तैयार, 1 से 5 मार्च तक होंगे मैच

इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-ऑस्ट्रलिया के बीच मैच खेला जाएगा.

IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए धर्मशाला स्टेडियम तैयार, 1 से 5 मार्च तक होंगे मैच

विपिन कुमार/धर्मशाला: इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-ऑस्ट्रलिया के बीच मैच खेला जाएगा. भारत-आस्ट्रेलिया के बीच 1 से 5 मार्च को खेले जाने वाले बॉर्डर गावस्कर सीरिज के तीसरे मुकाबले के लिए धर्मशाला तैयार हो चुका है.  धर्मशाला में खेले जाने वाले मैच के लिए भारत-आस्ट्रेलिया की टीमें 25 फरवरी को धर्मशाला पहुंच जाएगी.  ऐसे में टीमों के पहुंचने से 3 दिन पहले यानी 22 फरवरी तक पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर शहर में मोर्चा संभाल लेगी. 

Kiara-Sidharth Marriage video: कियारा-सिद्धार्थ ने जयमाला पहनाते हुए शादी की वीडियो की शेयर

वनडे और टी-20 मैचों के दौरान धर्मशाला में क्रिकेट प्रेमियों की खासी भीड़ उमड़ती है, लेकिन टेस्ट के लिए दर्शकों की भीड़ कम होने के चलते पुलिस प्रशासन ने वनडे और टी-20 के मुकाबले कम पुलिस बल तैनात करने का निर्णय लिया है.  जिला पुलिस की ओर से मैच के दौरान सुरक्षा, यातायात व्यवस्था और धर्मशाला आने वाले देश-विदेश के क्रिकेट प्रेमियों की सुविधा हेतू प्लान तैयार किया जा रहा है. 

इसी कड़ी में पुलिस प्रशासन, एचपीसीए के साथ भी मीटिंग कर चुका है.  कितने जवानों की डयूटी सुरक्षा हेतू लगाई जानी है, इस पर पुलिस प्रशासन कार्य कर रहा है. साथ ही मैच को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्लान तैयार किया जा रहा है. 25 फरवरी तक खिलाडिय़ों के धर्मशाला पहुंचने की संभावना है.  उससे पहले सिक्योरिटी, ट्रैफिक प्लान को धरातल पर उताकर पुलिस तैनात कर दी जाएगी. 

वहीं, मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, मैच के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा के निदान के लिए उपायुक्त कार्यालय में 24×7 स्थापित कंट्रोल रूम पर 01892-229050, 229051, 229052 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 पर किसी भी समय संपर्क किया जा सकता है. 

इसके साथ ही बता दें, धर्मशाला में बारिश की समस्या रहती है. ऐसे में बारिश होने के बावजूद स्टेडियम को 20 मिनट में मैच के लिए तैयार किया जा सके, इसके लिए एचपीसीए ने यूरोपीय तकनीक सब-एयर के तहत अब स्टेडियम को तैयार कर दिया है. यूरोप की तकनीक को इससे पहले भारत के बैंगलौर में भी अपनाया गया है, जबकि अब एचपीसीए ने भी इसी तकनीक को अपनाते हुए स्टेडियम को तैयार किया है. यानी अब बारिश होने पर भी ग्राउंड को कवर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. केवल पिच को ही कवर किया जाएगा. 

Watch Live

Trending news