Himachal Pradesh: नूरपुर में BJP ने मनाया 'संविधान गौरव दिवस', राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2609758

Himachal Pradesh: नूरपुर में BJP ने मनाया 'संविधान गौरव दिवस', राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम

Nurpur: सोमवार को नूरपुर में भाजपा के ज़िला कार्यालय पर संविधान गौरव दिवस मनाया गया. 

 

Himachal Pradesh: नूरपुर में BJP ने मनाया 'संविधान गौरव दिवस', राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम

Himachal Pradesh/भूषण शर्मा: आज भाजपा द्वारा जिला पार्टी कार्यालय में ''संविधान गौरव दिवस'' मनाया गया। यह कार्यक्रम कांगड़ा-चम्बा लोकसभा सांसद राजीव भारद्वाज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में चारों विधानसभाओं के प्रमुख कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए राजीव भारद्वाज ने बताया कि वर्तमान ने जिस तरह से कांग्रेस पार्टी द्वारा संविधान का ढिंढोरा पीटा जा रहा है. उसके तुलनात्मक विश्लेषण के तहत राष्ट नेतृत्व ने प्रदेश,जिला और मंडल स्तर तक इस ''संविधान गौरव दिवस'' को मनाने की बात कही थी.

उन्होंने बताया कि अपने आप को संविधान हितैषी बताने वाली कांग्रेस पार्टी बताए कि इस देश मे ज्यादातर समय तक शासन करने के दौरान वो बाबा साहब अम्बेडकर को भारत रत्न क्यों नहीं दे पाई. उन्होंने आरोप लगाया कि उस समय के लोकसभा चुनावों के दौरान उन्होंने भीम राव अम्बेडकर के खिलाफ प्रत्याशी क्यों मैदान में उतारा और वो लोकसभा चुनाव ना जीत पाए इसे लेकर तरह तरह के कुचक्र उनके विरुद्ध क्यों चलाये?

ये भी पढ़े-: Shimla Accident: सीमेंट से लदा ट्रक सैंज खड्ड में गिरा, दो सगे भाइयों की गई जान

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर को अगर सम्मान दिया गया तो वो भाजपा शासनकाल मे दिया गया. उन्होंने कहा कि अटल जी की सरकार के समय देश का सर्वोच्च सम्मान ''भारत रत्न'' अवार्ड बाबा को भाजपा सरकार ने ही दिया. वहीं मोदी सरकार के समय बाबा साहेब की जन्म और कर्मभूमि में उनके सम्मान में विशाल स्मारक का निर्माण भी भाजपा सरकार ने ही करवाकर उनको सच्ची श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़े-: Himachal Weather: प्रदेश में अगले 3 दिन खराब रहेगा मौसम, कई हिस्सों में बर्फबारी और शीत लहर का अलर्ट जारी

उन्होंने कांग्रेस पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वो संविधान के नाम पर अपना दोहरा चरित्र त्यागे और अपने अतीत से सबक ले कि संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर उनका क्या योगदान रहा है?

Trending news