Himachal Pradesh Vidhansabha Winter Session: हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र की शुरुआत से पहले ही विपक्ष ने प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.
Trending Photos
विपन कुमार/धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले ही तीसरे दिन विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. विपक्ष का कहना है कि सरकार भ्रष्टाचार पर सही आंकड़े पेश नहीं कर रही है. मुख्यमंत्री ने गलत आंकड़े पेश किए हैं. विधानसभा परिसर में विपक्ष ने जोरदार नारेबाजी की. तमाम नेताओं ने बेरोजगारी, आउट सोर्स पॉलिसी और करुणामूल्क मामले के पोस्टर संग सरकार को घेरा. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार को भ्रष्टाचार और बेरोजगारी जैसे मुद्दों पर स्पष्ट जवाब देना होगा.
विपक्ष द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पूरी तरह निराधार: सीएम सुक्खू
विपक्ष के हमलों के बीच मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने सदन के सामने सभी तथ्यों को साफ-साफ पेश किया है. विपक्ष द्वारा लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप पूरी तरह निराधार हैं. मुख्यमंत्री सुक्खू ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष खुद ही गुमराह करने की कोशिश कर रहा है. उनके मुताबिक भाजपा द्वारा लाया गया तथाकथित कच्चा चिट्ठा उन्हीं के नेताओं के खिलाफ षड्यंत्र का हिस्सा है.
Kumbh Mela में करीब 2 लाख रुद्राक्ष धारण किए तपस्या कर रहे रुद्राक्ष बाबा
ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही बीजेपी: मुकेश अग्रिहोत्री
विपक्ष की निंदा, सरकार का समर्थन, राहुल गांधी पर भाजपा की टिप्पणी ने सियासी गर्मी को और बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री दोनों ने इस पर कड़ा विरोध जताया है. इसके अलावा राहुल गांधी पर हुई टिप्पणी को लेकर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि यह निंदनीय है, जबकि उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इसे ध्यान भटकाने की भाजपा की कोशिश बताया.
WATCH LIVE TV