आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के समर्थन में बाढ़ड़ा में किसानों ने की भूख हड़ताल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2567243

आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के समर्थन में बाढ़ड़ा में किसानों ने की भूख हड़ताल

Jagjit Dallewal News: आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के समर्थन में बाढ़ड़ा में किसानों ने शुरू की भूख हड़ताल. साथ ही संसद कूच की चेतावनी दी. 

आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत डल्लेवाल के समर्थन में बाढ़ड़ा में किसानों ने की भूख हड़ताल

Farmer Protest News: एमएसपी सहित किसानों की दूसरी मांगों को लेकर खन्नौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सरकार द्वारा सुध नहीं लिये जाने पर किसान संगठनों में रोष बना हुआ है. 

इसी के चलते चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा कस्बे में किसानों ने नवीन कारीमोद की अगुवाई में शुक्रवार को बाढ़ड़ा एसडीएम कार्यालय के समक्ष सांकेतिक भूख हड़ताल की और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया. रोष जता रहे किसानों ने संसद कूच की चेतावनी दी है. वहीं धरने पर पूर्व सैनिकों ने पहुंचकर समर्थन दिया. 

भूख हड़ताल पर बैठे भाकियू चढूनी ग्रुप के जिला प्रधान नवीन कारीमोद ने कहा कि किसानों की एमएसपी गारंटी कानून लागू करवाने व दूसरी मांगों को लेकर किसान नेता जगजीत डल्लेवाल तीन सप्ताह से अधिक समय से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं, जिसके चलते उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. इसके बावजूद सरकार हठधर्मिता अपना रही है और उनकी सुध तक नहीं ली गई है. जिससे देश व प्रदेश के किसान संगठनों व किसानों में भारी रोष है. 

उसी के चलते डल्लेवाल के समर्थन में वे बाढ़ड़ा एसडीएम कार्यालय के समक्ष सुबह 10 बजे से सांय 4 बजे तक भूख हड़ताल कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यदि डल्लेवाल के साथ कोई अनहोनी होती है तो सरकार बड़ा खामियाजा भुगतने के लिए तैयार रहें. 

नवीन कारीमोद ने कहा कि एमएसपी किसानों का हक हैं और उसे किसान लेकर रहेंगे. पूर्व में हुए आंदोलन के दौरान सरकार को झूकना पड़ा था और किसानों को एमएसपी गारंटी कानून लागू करने का वादा किया था, लेकिन सरकार अब किसानों के साथ वादाखिलाफी कर रही हैं. 

उन्होंने बॉर्डर पर किसानों के साथ किए जा रहे बर्ताव की निंदा करते हुए कहा कि सभी को अपनी बात रखने व शांतिपूर्ण आंदोलन करने का अधिकार है लेकिन सरकार तानाशाही रवैया अपनाकर किसानों की आवाज को दबाना चाहती है. सरकार का यह असफल प्रयास है और जितना सरकार किसानों को दबाने का प्रयास करेगी किसानों की आवाज उतनी ही अधिक बुलंद होगी. 

भाकियू चढूनी ग्रुप के जिप प्रधान नवीन कारीमोद ने कहा कि पांच लोग आज चार बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे. चार बजे के बाद यूनियन के उच्च पदाधिकारियों की जो भी कॉल मिलेगी वे उसका इंतजार करेंगे. उन्होंने कहा कि वे संसद कूच व खन्नोरी बार्डर पर जाने के लिए तैयार बैठे हैं. अगर उन्हें कॉल मिलती है वे तुरंत कूच करेंगे.

वहीं, पूर्व सैनिकों ने प्रधान सोमबीर शर्मा व विरेंद्र पहलवान बडराई की अगुवाई में धरना देकर भूख हड़ताल पर बैठे किसानों के बीच पहुंचकर समर्थन दिया. इस दौरान पूर्व सैनिकों ने किसानों की अनदेखी पर सरकार के प्रति रोष जताया और सरकार से अपील की है कि कोई अनहोनी होने से पहले सरकार डल्लेवाल का अनशन खत्म करवाएं. 

रिपोर्ट- पूष्पेंद्र कुमार

Trending news