Paonta Sahib में जंगली पौधे के बीज खाने से स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबियत
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2567129

Paonta Sahib में जंगली पौधे के बीज खाने से स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबियत

Paonta Sahib News: पांवटा साहिब के कुंडियो स्कूल में उस समय हड़कंप मच गया, जब लगभग 10 बच्चों की तबियत अचानक खराब हो गई. बच्चों को तुरंत पांवटा साहिब अस्पताल पहुंचाया गया. 

 

Paonta Sahib में जंगली पौधे के बीज खाने से स्कूली बच्चों की बिगड़ी तबियत

ज्ञान प्रकाश/पांवटा साहिब: हिमाचल प्रदेश में पांवटा साहिब के कुंडियो स्कूल के स्कूली बच्चों ने जंगली पौधे के बीज खा लिए, जिसके बाद अचानक उनकी तबियत खराब हो गई. तबियत बिगड़ने से स्कूल में हड़कंप मच गया. स्कूल प्रबंधन ने बच्चों को तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल पांवटा साहिब पहुंचाया, जहां कुछ बच्चों की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. वहीं कुछ बच्चों का इलाज सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में चल रहा है. 

बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की
हालांकि बच्चों की तबियत अब ठीक भी हो रही हैं. बताया जा रहा है कि बच्चों ने स्कूल के पास जंगली पौधों के बीज खा लिए थे, जिससे उनकी तबीयत बिगड़ गई. बच्चों ने पेट दर्द और उल्टी की शिकायत की, जिससे स्कूल के अध्यापक और परिजनो के होश उड़ गए. गनीमत रही कि बच्चों को समय रहते अस्पताल पहुंचा दिया गया. 

12वीं क्लास पास करने को लेकर चर्चाओं में रहे थे पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला

डॉक्टर अंकुर धीमान ने बताया कि...
सिविल अस्पताल पांवटा साहिब की आपातकाल सेवा के डॉक्टर अंकुर धीमान ने बताया कि दोपहर के समय 8 से 10 स्कूली बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में लाया गया था, जिसमें से कुछ बच्चों को प्रथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. कुछ बच्चों का अस्पताल में ही इलाज चल रहा है. बच्चों ने जहरीले पदार्थ खा लिए थे, जिस वजह से उनकी हालत बिगड़ी है. 

स्कूल प्रबंधन की व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
हालांकि अब इस घटना के बाद स्कूल प्रबंधन की व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर बच्चों को स्कूल से बाहर जंगल की तरफ जाने ही क्यों दिया जाता है. 

WATCH LIVE TV

Trending news