आचार संहिता के बीच राज्य कर एवं आबकारी ने 7.59 करोड़ की अवैध शराब की जब्त, सोने-चांदी के आभूषण भी मिले
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2223621

आचार संहिता के बीच राज्य कर एवं आबकारी ने 7.59 करोड़ की अवैध शराब की जब्त, सोने-चांदी के आभूषण भी मिले

Illegal Liquor: आदर्श आचार संहिता के बीच हिमाचल में आज पुलिस, आबकारी और अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा 10.60 करोड़ रुपये की अवैध शराब जब्त की गई. 

आचार संहिता के बीच राज्य कर एवं आबकारी ने 7.59 करोड़ की अवैध शराब की जब्त, सोने-चांदी के आभूषण भी मिले

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में आगामी लोकसभा चुनाव और उप-चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में आदर्श आचार संहिता लागू है. वहीं,  आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस, आबकारी और अन्य सम्बंधित विभागों द्वारा 7.59 करोड़ रुपये की अवैध शराब, नकदी, आभूषण जब्त किए गए हैं. यह जानकारी आज यहां निर्वाचन विभाग के प्रवक्ता ने दी. 

उन्होंने बताया कि राज्य कर एवं आबकारी तथा पुलिस विभाग ने 7.59 करोड़ रुपये मूल्य की 5.28 लाख लीटर अवैध शराब जब्त की. प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस विभाग ने अब तक 75.70 लाख रुपये की 37.85 किलोग्राम चरस, 1.34 करोड़ रुपये कीमत की 1.91 किलोग्राम हेरोइन तथा 29.18 लाख रुपये की नकदी पकड़ी है. 

Himachal Congress: हिमाचल में उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने 3 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी

 

वहीं, उन्होंने कहा कि अब तक लगभग 6.85 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषण भी जब्त किये जा चुके हैं. बता दें, जिला कांगड़ा में एक बड़े अभियान के तहत, राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने पुलिस के साथ साझा अभियान में इंदौरा तहसील के मंड क्षेत्र के तीन गांव गग्वाल, उलेहरियां और त्योरा में छापेमारी कर 1.01 लाख लीटर लाहन जब्त की जिसका मूल्य लगभग एक करोड़ रुपये है. 

रिपोर्ट- संदीप सिंह, शिमला

Trending news