Advertisement
Photo Details/zeephh/zeephh2238769
photoDetails0hindi

Akshaya Tritiya Rangoli: अक्षय तृतीया पर अपने घरों में बनाएं ये आसान रंगोली, मां लक्ष्मी की बरसेगी कृपा

Rangoli Design For Akshaya Tritiya 2024: 10 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया है. हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बहुत ज्यादा महत्व होता है.  यह पर्व हर साल वैशाख माह के  शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है. 

Akshaya Tritiya Date:

1/6
Akshaya Tritiya Date:

अक्षय तृतीया पर शादी, गृहप्रवेश और चीजों की खरीदारी करना बहुत ही शुभ माना जाता है. वहीं, इस दिन सोना-चांदी खरीदने से घर में आमदनी बढ़ती है. 

 

Akshaya Tritiya Easy Rangoli:

2/6
Akshaya Tritiya Easy Rangoli:

इस खबर में हम आपके लिए लाए हैं रंगोली के कुछ खास डिजाइन, जिन्हें आपको अपने घरों में बनाना चाहिए. इससे देवी-देवता की कृपा आपके घर पर बनती है. 

 

Akshaya Tritiya Rangoli Design:

3/6
Akshaya Tritiya Rangoli Design:

इस डिजाइन को आप अपने घर के गेट पर बना सकते हैं. इससे मां लक्ष्मी का आगमन होगा. 

 

Akshaya Tritiya Importance:

4/6
Akshaya Tritiya Importance:

मान्यता है कि इसी दिन किसी की शुभ काम करने से उस चीज पर हमेशा तरक्की और सुख समृद्धि बनी रहती है. 

 

Akshaya Tritiya Time:

5/6
Akshaya Tritiya Time:

बता दें, पंचांग के मुताबिक वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 10 मई को सुबह 4 बजकर 16 मिनट पर होगी, जिसका समापन 11 मई को सुबह 2 बजकर 51 मिनट पर होगा. 

 

Akshaya Tritiya Image:

6/6
Akshaya Tritiya Image:

मान्यता है कि इस दिन गंगा में स्नान, दान, जप, होम,स्वाध्याय, तर्पण आदि जो भी कर्म किए जाते हैं. वे सब अक्षय हो जाते हैं.