Himachal Pradesh weather news: जानें हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 महीनों के मुकाबले जुलाई में कितनी बारिश हुई
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1795525

Himachal Pradesh weather news: जानें हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 महीनों के मुकाबले जुलाई में कितनी बारिश हुई

Himachal Weather Update: इस खबर में हिमाचल प्रदेश 1 जून से लेकर 24 जुलाई तक कहां-कहां पर कितनी बारिश हुई. 

Himachal Pradesh weather news: जानें हिमाचल प्रदेश में पिछले 2 महीनों के मुकाबले जुलाई में कितनी बारिश हुई

Himachal Monsoon: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Weather News) में इस साल जुलाई में हुई बारिश ने  पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. 1 जुलाई से 24 जुलाई तक राज्य में 255.9 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए. लेकिन इस बार 390.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है जो सामान्य से 102% ज्यादा है. 

वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की (Himachal Weather Alert) फोरकास्ट के मुताबिक आज प्रदेश में मौसम का येलो अलर्ट (Yellow Alert in Himachal)  जारी किया गया है. वहीं, 26-27 जुलाई को राज्य के कई जिला में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की है.

हालांकि, सबसे पहले अब आपको ये बताते हैं. इस जुलाई महीने में कहां-कहां पर राज्य में कितनी बारिश हुई है. बता दें, प्रदेश के सिरमौर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. 

fallback

सिरमौर- 1001
कांगड़ा- 575 मिलीमीटर
बिलासपुर- 440 मिलीमीटर 
चंबा- 426 मिलीमीटर बारिश
हमीरपुर-419 मिलीमीटर
किन्नौर- 178 
लाहौल स्पीति- 152 
मंडी- 454
शिमला- 489
सोलन- 660
ऊना- 399

fallback

Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध में शहीद हुए अपने बेटे के आखिरी कॉल को नहीं उठाने का माता-पिता को आज भी है दुख

वहीं, अब ये जानिए कि पिछले एक हफ्ते में हिमाचल में बारिश का क्या हाल रहा. 

सिरमौर- 240
कांगड़ा- 148 मिलीमीटर
बिलासपुर- 41 मिलीमीटर 
चंबा- 125 मिलीमीटर बारिश
हमीरपुर-66 मिलीमीटर
किन्नौर- 24 मिलीमीटर
लाहौल स्पीति- 4  मिलीमीटर
कुल्लू-88 मिलीमीटर
मंडी- 78 मिलीमीटर
शिमला- 105 मिलीमीटर
सोलन- 101 मिलीमीटर
ऊना- 34 मिलीमीटर

fallback

वहीं अब आप ये भी जान लीजिए जून से लेकर 24 जुलाई में कितनी बरसात हुई. 

सिरमौर- 1230 मिलीमीटर
कांगड़ा- 782 मिलीमीटर
बिलासपुर- 597 मिलीमीटर 
चंबा- 559 मिलीमीटर बारिश
हमीरपुर-586 मिलीमीटर
किन्नौर- 215 मिलीमीटर
लाहौल स्पीति- 168 मिलीमीटर
मंडी- 742 मिलीमीटर
शिमला- 651 मिलीमीटर
सोलन- 909 मिलीमीटर
ऊना- 491 मिलीमीटर

इन आंकड़ों को देखकर साफ है कि जूलाई में पिछले महीने से दोगुना बारिश हुई है. तमाम जिलों में ये आकंड़े डबल हैं जून के मुकाबले. 

Top Countries That Believe in God: जानिए कौन सा देश भगवान को सबसे ज्यादा मानता है, भारत 8वें स्थान पर है

Trending news