Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी बिलासपुर जिला के घुमारवीं दौरे के दौरान स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की कार्यशाला में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने भाजपा नेताओं पर भी साधा निशाना.
Trending Photos
विजय भारद्वाज/बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के नगर नियोजन, आवास और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी बिलासपुर जिला के घुमारवीं दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बाल विद्यालय घुमारवी में आयोजित स्कूल प्रबंधन कमेटी की एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की. वहीं इस कार्यशाला में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के 160 पाठशालाओं के तकरीबन 500 प्रधानाचार्य व हैड मास्टर, एसएमसी प्रधान व एसएमसी सदस्यों ने भाग लिया.
वहीं, मंत्री राजेश धर्माणी के सरकारी स्कूल घुमारवीं पहुंचने पर कार्यशाला में शामिल सभी प्रतिभागियों ने उनका फूलों से स्वागत किया, जिसके बाद राजेश धर्माणी ने स्कूलों में कम हो रही छात्रों की संख्या को बढ़ाने और गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने के साथ ही स्कूल प्रबंधन में एसएमसी सदस्यों को अपनी प्रमुख भूमिका अदा करने की अपील की है.
वहीं कार्यशाला के समापन के दौरान मंत्री राजेश धर्माणी ने साल 2023-24 में घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की पांच सबसे प्रमुख स्कूल प्रबंधन समितियों, जिन्होंने अपने स्कूल के विकास, शिक्षा के स्तर को बढ़ाने व सुविधाओं को बढ़ाने के लिए विशेष कार्य किया है उन्हें 10 हजार रुपये, मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में 'ईट राइट मेला' का किया शुभारंभ
वहीं मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि इस कार्यशाला के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूल प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों को एकत्रित करके बेहतरीन कार्य करने के लिए एसएमसी सदस्यों को सम्मानित करना था ताकि उनसे प्रेरणा लेकर अन्य एसएमसी सदस्य भी अपने-अपने स्कूलों के प्रबंधन के लिए विशेष कार्य कर सकें और सभी सरकारी स्कूलों में गुणात्मक शिक्षा के साथ ही अन्य गतिविधियों के जरिए स्कूली छात्रों को आगे बढ़ने का मौका मिल सके.
इसके साथ ही राजेश धर्माणी ने कहा कि सरकारी स्कूलों में होने वाले वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन बीते वर्ष की तरह ही क्लस्टर स्तर पर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने व गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने पर लगातार जोर दे रही है. ऐसा पहली बार हुआ है जब बोर्ड परीक्षाओं में बेहतरीन परफॉर्मेंस देने वाले छात्रों व अध्यापकों को फोरेन विजिट पर भेजा गया था, जिससे उनके मनोबल में वृद्धि हुई है. उन्हें एक्सपोजर मिला है.
CM Sukhu ने युवाओं के लिए एक जागरूकता अभियान को दिखाई हरी झंडी, जानें इसका उद्देश्य
वहीं, प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने को लेकर 11 दिसंबर को बिलासपुर में होने वाले भव्य कार्यक्रम व प्रदेश सरकार के विरोध में भाजपा द्वारा विरोध प्रदर्शन के निर्णय पर मंत्री राजेश धर्माणी ने चुटकी लेते हुए कहा कि जनता ने भाजपा को विपक्ष में इसी काम के लिए बैठाया है कि वह सरकार के अच्छे कार्यों में खामियां ढूंढे.
इसके साथ ही कहा कि जहां सुधार की गुंजाइश है, वहां विपक्ष की निंदा से सुधारने का काम किया जाएगा, लेकिन जहां केवल विरोध के लिए विरोध किया जाएगा और अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए प्रदर्शन किया जाएगा उसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ना ही जनता इसे सही मानेगी.
WATCH LIVE TV