राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कुल्लू आग्निकांड के प्रभावितों के लिए भेजवाई राहत सामग्री, कही ये बात
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2586208

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कुल्लू आग्निकांड के प्रभावितों के लिए भेजवाई राहत सामग्री, कही ये बात

Himachal Governor News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कुल्लू जिले के बंजार स्थित तांदी गांव में हुए भीषण अग्निकांड के प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री भेजी. 

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कुल्लू आग्निकांड के प्रभावितों के लिए भेजवाई राहत सामग्री,  कही ये बात

Shimla News: हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज यानी शुक्रवार को यहां राजभवन से राज्य रेडक्रॉस के माध्यम से कुल्लू जिले के बंजार स्थित तांदी गांव में हुए भीषण अग्निकांड के प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री से भरे वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. 

Eye Donate: मरणोपरांत दो लोगों का जीवन रोशन कर गए हमीरपुर के 90 वर्षीय बुजुर्ग, पढ़ें

इसके अलावा उन्होंने पांच अन्य राहत सामग्री से भरे वाहनों को रवाना किया. तांदी गांव की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए राज्यपाल ने कहा, अग्निकांड से वहां की विरासत ही चली गई है, जिसे पूरा नहीं किया जा सकता है. जो लोग वहां हमारी संस्कृति को देखने जाते थे, अब वे नहीं देख पाएंगे. 

उन्होंने कहा कि तांदी गांव में जिला स्तर पर राहत कार्य संचालित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस ने अपने स्तर पर कंबल, तिरपाल, किचन सैट, फैमिली टेंट इत्यादि सामग्री भेजने का कार्य किया है और जरूरत पड़ी तो भविष्य में और सहायता प्रदान की जाएगी. 

Amitabh Bachchan ने चार महान हस्तियों को दी श्रद्धांजलि, इंस्टाग्राम पर देर रात शेयर की फोटो

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आगे कहा कि इसी तरह प्रदेश के अन्य जिलों जिनमें किन्नौर, शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और ऊना जिलों के लिए भी सर्दी के मौसम के दृष्टिगत पात्र व्यक्तियों के लिए राहत सामग्री से भरे वाहन भेजे जा रहे हैं. बता दें, राज्यपाल के सचिव श्री सी.पी. वर्मा तथा राज्य रेडक्रॉस के पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे. 

रिपोर्ट- संदीप सिंह, शिमला

Trending news