हिमाचल विधानसभा में स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के पुराने बयान पर मचा बवाल, जयराम ठाकुर ने उठाए सवाल
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2407089

हिमाचल विधानसभा में स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के पुराने बयान पर मचा बवाल, जयराम ठाकुर ने उठाए सवाल

Himachal Monsoon Session: हिमाचल विधानसभा में शुक्रवार को स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के पुराने बयान को लेकर  बात उठ गई. वहीं, जयराम ठाकुर ने भी सीएम सुक्खू पर सवाल उठाए. 

हिमाचल विधानसभा में स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के पुराने बयान पर मचा बवाल, जयराम ठाकुर ने उठाए सवाल

Himachal Assembly Session 2024: हिमाचल विधानसभा में शुक्रवार को स्पीकर कुलदीप सिंह पठानिया के पुराने बयान को लेकर बवाल मच गया. बड़सर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने सदन में पॉइंट ऑफ ऑर्डर के तहत मामला उठाते हुए कहा कि स्पीकर साहब आपने चुनाव के दौरान कहा था कि 6 विधायकों के सर कलम कर दिए गए है. 3 के आरी के नीचे हैं. क्या आप अपना बयान वापस लेंगे?

इस पर स्पीकर ने व्यवस्था देते हुए कहा, इस सदन में उन्होंने ऐसा कोई बयान नहीं दिया और न देता हूं. सदन के बाहर उनका अधिकार क्षेत्र अलग है, जो कानून भी है. कानूनन दृष्टि से जो निर्णय लिए गए. अदालत ने भी उन निर्णय को अप्रूव किया है. इसलिए ऐसा कोई विषय सदन में उठाने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

वहीं, सदन के बाहर मीडिया से बातचीत में विपक्ष नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा स्पीकर हर वक्त सरकार से वातावरण बनाने की कोशिश कर रहे हैं. विपक्ष को डराकर रख रहे हैं और सत्ता पक्ष को सरंक्षण दे रहे हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने प्रश्न उठाया कि विधानसभा अध्यक्ष ने जो संबोधन किया है. उस पर आपत्ति जताई है. 

जयराम ठाकुर ने कहा, विधानसभा अध्यक्ष को माफी मांगनी चाहिए. ये शब्द स्पीकर ने अपने विधायकों के लिए किए है. जानकारी के लिए बता दें, हिमाचल में बीते 27 फरवरी को राज्यसभा चुनाव हुए थे. उसमें कांग्रेस के छह पूर्व विधायकों ने क्रॉस वोट किया था. इन विधायकों ने पार्टी व्हिप का भी उलंघन किया. इसके बाद इन्हें अयोग्य घोषित किया गया. तीन निर्दलीय विधायकों ने भी अपने पद से इस्तीफे दिए. इसके बाद प्रदेश में पहले 6 और बाद में 3 सीटों पर उप चुनाव हुए.

वहीं, जयराम ठाकुर ने सरकार पर सवाल करते हुए कहा कि, आज जब मैं विधानसभा के लिए निकल रहा था तो मैंने अपने घर के ऊपर एक ड्रोन देखा. यह सरकार निजता का उल्लंघन कर रही है. फ़ोन पहले से ही टैप किए जा रहे हैं और अब निगरानी के लिए ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.

जिसपर सीएम सुक्खू ने मीडिया से बातचीत में जवाब देते हुए कहा कि, हमने कोई दिशा-निर्देश नहीं दिए हैं, जो ड्रोन उड़ाया जा रहा है वह GI मैपिंग सर्वे के लिए पूरे शिमला में उड़ रहा है. हम उनकी जासूसी क्यों करेंगे, वे पूर्व मुख्यमंत्री हैं. फिर भी अगर उन्होंने ये कहा है तो मैं पता लगाऊंगा, लेकिन हर छोटे मुद्दे पर सनसनी फैलाना और सदन से वॉकआउट करना ठीक नहीं है. भाजपा को मुद्दों पर बात करनी चाहिए, वे मुद्दों पर बात नहीं करते और वॉकआउट करते हैं. 

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Trending news