Bilaspur Congress News: हिमाचल सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में होने वाले जश्न को लेकर कैबिनेट मंत्री व समारोह के प्रभारी जगत सिंह नेगी ने ज़ी मीडिया से की खास बातचीत की.
Trending Photos
Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है, जिसको लेकर 11 दिसंबर को बिलासपुर में राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा.
वहीं प्रदेश के राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी को समारोह का प्रभारी नियुक्त किया गया. जो कि कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे हुए हैं. वहीं ज़ी पंजाब हरियाणा हिमाचल से खास बातचीत करते हुए मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में होने वाले जश्न को लेकर तैयारियां तकरीबन पूरी कर ली गई हैं.
इस समारोह में प्रदेशभर से 25 हजार से अधिक लोग व नेतागण यहां पहुंचेंगे, जिनके बैठने व खाने पीने सहित अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं. साथ ही जगत सिंह नेगी ने सरकार के शासन के खिलाफ भाजपा में विरोध प्रदर्शन पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 11 दिसंबर को भाजपा राज्यपाल को किस बात का ज्ञापन सौंपने जा रही है कि दो वर्षों में भाजपा द्वारा प्रदेश की बहुमत की सरकार को गिराने के कईं प्रयास किये गए थे, जिनमें वह नाकाम साबित हुए हैं.
उस बात की शाबाशी लेने के लिए राज्यपाल को ज्ञापन देंगे लेकिन भाजपा का विरोध प्रदर्शन हर जगह फेल साबित हुआ है. साथ ही जगत सिंह नेगी ने कहा की प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने दो वर्षों में जहां दल बदल की राजनीति देखी तो साथ ही आपदा से हुए नुकसान का दर्द भी झेला है, लेकिन केंद्र के सहयोग के बिना ही प्रदेश सरकार ने 10 में से 5 गारंटियां पूरी की है और आने वाले समय मे सभी गारंटियां भी पूरी कर ली जाएंगी.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर