Himachal Budget Session News in Hindi: हिमाचल प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का तीसरा दिन रहा. जानिए बैठक में किन-किन मुद्दों पर हुईं बातें.
Trending Photos
Himachal Budget 2024: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिन रहा. बैठक की शुरुआत शिलान्यास पट्टिकाएं लगाने और हटाने के मामले को लेकर हुई. द्रंग के विधायक पूर्ण चंद ने इस संबंध में सवाल किया. ऐसे में इस उत्तर को सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने दिया.
ओक ओवर में नेता प्रतिपक्ष के नाम की पट्टिका के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं हुई है।
कांग्रेस की सरकार दीवारों में नहीं, लोगों के दिलों में पट्टिका लगाने में विश्वास करती है। BudgetSession2024 pic.twitter.com/tya1xphGrQ
— Sukhvinder Singh Sukhu (SukhuSukhvinder) February 16, 2024
Kisan Andolan: किसानों के दिल्ली कूच का चौथा दिन, शंभू बार्डर पर फिर छोड़े गए आंसू गैस के गोले
उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की परिभाषा है कि पांच साल के लिए चुनकर आते हैं. ऐसे में कोई सरकारी ओहदे पर हो या चुना हुआ हो, उसी की पट्टिका लगेगी. अगर चुना हुआ प्रतिनिधि नहीं है तो किसी के नाम का पट्टिका पर नाम नहीं रहेगा. जो भी अधिकारी इसकी अवहेलना करेगा, उस पर कार्रवाई होगी.
भारत बंद के आवाहन पर ट्रेड यूनियनों का हमीरपुर में प्रदर्शन, श्रम कानून को लागू करने के लिए कही बात
वहीं, विपक्ष का एक और सवाल रहा कि जहां पट्टिकाएं लगा दी गई हैं, क्या उन्हें बदला जाएगा. इस पर सीएम सुक्खू ने कहा कि भविष्य में इस प्रकार की कोई भी ऐसी बात नहीं होगी. वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि जहां वह बैठते हैं, वहां छोटी सी पट्टिका लगी थी. उसे हटा दी गई.
ओक ओवर में लिफ्ट लगाई, वहां से भी उनके नाम की पट्टिका को हटा दिया गया. जो सही नहीं है. इसपर मुख्यमंत्री ने कहा कि ओक ओवर में इनके नाम की पट्टिका लगी है, इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने तो इनके वक्त का सुरक्षा का स्टाफ तक नहीं बदला है. अगर कोई पट्टिका इनके नाम के साथ होगी तो उसे लगा देंगे. साथ ही तंज कसते हुए कि कांग्रेस सरकार तो लोगों के दिलों में पट्टिका लगाना चाहती है. हालांकि, किसने पट्टिका हटाई है, इसे मालूम किया जाएगा.