Manali News: मनाली में नए साल के जश्न से पहले भारी ट्रैफिक, जाम ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2580848

Manali News: मनाली में नए साल के जश्न से पहले भारी ट्रैफिक, जाम ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

New Year in Manali: नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग हिमाचल पहुंच रहे हैं. वहीं, जश्न से पहले हिमाचल की सड़कों पर भारी भीड़ हो गई है. मनाली की सड़कों में 7 KM तक जाम लगा हुआ है. वहीं, सोलंग वैली पहुंचने में लोगों को 3 से 5 घंटे लग रहे है. 

Manali News: मनाली में नए साल के जश्न से पहले भारी ट्रैफिक, जाम ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें

Manali Traffic News: नए साल के जश्न में मनाली पहुंचे सैलानियों की भारी भीड़ ने एक बार फिर से सरकार की पर्यटन व्यवस्था की पोल खोल दी है. सोलंग वैली सहित कई पर्यटन स्थलों पर जाने वाले रास्तों पर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया है, जिससे सैलानियों को घंटों परेशानी झेलनी पड़ रही है.

आज भी दिन की शुरुआत सड़क पर ट्रैफिक जाम से हुई है. इस स्थिति से निपटने के लिए स्थानीय विधायक, प्रशासन और स्थानीय व्यवसायियों ने आज एक आपात बैठक बुलाई. इस बैठक में उठाई गई गंभीर समस्याओं पर फैसले लिए गए और समस्या का हल जल्द करने का आश्वासन फिर इन व्यवसायियों को दे दिया गया है. 

नए साल का जश्न मनाने के लिए देशभर से हजारों सैलानी मनाली पहुंच रहे हैं, लेकिन भारी भीड़ और ठंड के कारण जमी ब्लैक आइस ने ट्रैफिक व्यवस्था को चरमरा दिया है. सोलंग वैली जाने वाले रास्तों पर हर दिन लंबा जाम देखने को मिल रहा है. 

मनाली की सड़कों पर ट्रैफिक जाम
स्थानीय पुलिस प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए 200 से अधिक पुलिसकर्मियों और होमगार्ड की तैनाती की है, लेकिन उचित पार्किंग और ब्लैक आइस के प्रबंधन की कमी के कारण स्थिति बिगड़ती जा रही है और पुलिस बल के भी हाथ पांव फूल चुके हैं. 

पर्यटन व्यवसायियों का कहना है कि लगातार ट्रैफिक जाम के कारण उनके कारोबार पर बुरा असर पड़ रहा है. गंभीर मुद्दे को लेकर स्थानीय विधायक भुवनेश्वर गौड़ की अध्यक्षता में आज एक आपात बैठक आयोजित की गई, जिसमें मनाली के व्यापारियों ने 10 गंभीर समस्याओं को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. 

बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों ने सैलानियों की सुविधाओं और ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए कई उपायों पर चर्चा की. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान निकाला जाएगा, ताकि मनाली में पर्यटन को बढ़ावा मिल सके और सैलानियों को असुविधा का सामना न करना पड़े.

अब देखना होगा कि प्रशासन द्वारा उठाए गए कदम कितने कारगर साबित होते हैं और क्या मनाली में ट्रैफिक जाम की इस गंभीर समस्या का समाधान हो पाएगा।. नए साल का जश्न मनाने आए सैलानी बेहतर अनुभव के साथ वापस लौटें, इसके लिए ये फैसले काफी महत्वपूर्ण हैं. 

वहीं, सैलानी मनाली की खूबसूरती की तारीफ करते थक नहीं रहे लेकिन दूसरी तरफ यहां की खूबसूरत पर्यटक स्थलों को यह सैलानी निहारना चाहते हैं लेकिन ट्रैफिक जाम ने सैलानियों का मजा खराब करके रख दिया है. आज भी सैलानी सोलंग वैली के लिए अपने होटल से निकले थे लेकिन तीन से चार घंटे ट्रैफिक जाम में फंसकर सैलानी परेशान होते दिखाई दे रहे हैं. 

स्टोरी बाई- संदीप सिंह, मनाली

 

Trending news