बिलासपुर में एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब, 24 घंटे मिलेगी सुविधा
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2565654

बिलासपुर में एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब, 24 घंटे मिलेगी सुविधा

Bilaspur News: जिला अस्पताल बिलासपुर में एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब. 6 माह के अंदर जिला अस्पताल में लैब पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी. 

बिलासपुर में एक करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रही डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब, 24 घंटे मिलेगी सुविधा

Bilaspur News: जिला अस्पताल बिलासपुर में एक करोड़ रुपये की लागत से नेशनल हेल्थ मिशन के तहत डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब निर्माण कार्य शुरू किया जा रहा है व अस्पताल के ईएनटी वार्ड में इस लैब को स्थापित करने का कार्य शुरू हो गया है. 

वहीं, छह माह के भीतर यह लैब पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी और जिला के मरीजों को इसका लाभ मिलना भी शुरू हो जाएगा. गौरतलब है कि इस लैब के बनने से अस्पताल में चल रही सरकारी व क्रसना दोनों लैबों को इस लैब में मर्ज कर दिया जाएगा, जिससे पूरे अस्पताल में सिर्फ एक ही लैब 24 घंटे कार्य करेगी.

साथ ही इस लैब में हर एक प्रकार के टेस्ट सुविधा भी रहेगी, जिसमें पैथोलॉजी के साथ कल्चर टेस्ट तक की सुविधा प्रदान की जाएगी. वहीं इससे पहले इन टेस्टों के सैंप्लस को अन्य राज्यों में भेजा जाता था, जिससे रिपोर्ट आने में समय लगता था, लेकिन इस लैब के बनने के बाद सैंपल टेस्ट की सुविधा भी यहां पर शुरू हो जाएगी, जिससे मरीजों को रिपोर्ट जल्द मिल पाएगी.

बता दें, कि बिलासपुर जिला की यह सबसे बड़ी लैब होगी, जिसमें हर तरह के टेस्टों की सुविधा मरीजों को प्रदान की जाएगी. वहीं डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब का संचालन एचएलएल लाइफ हेल्थ केयर लिमिटेड द्वारा किया जाएगा, साथ ही इन लैब में अधिकतर कर्मचारियों की नियुक्ति कंपनी द्वारा ही कि जाएगी.

इस लैब में एक्स-रे व ब्लड टेस्ट सहित अन्य दर्जनों टेस्ट एक छत के नीचे 24 घंटे उपलब्ध होंगे. जिसमें आधुनिक तकनीक से लैब मशीनरी भी स्थापित की जाएगी. वहीं इससे पहले जिला अस्पताल बिलासपुर में सरकारी लैब और क्रसना लैब दोनों कार्य कर रही है. सरकारी लैब में जहां समयानुसार टेस्ट सुविधा मिलती है तो क्रसना लैब में 24 घंटे मरीजों को टेस्ट सुविधा दी जाती है. 

ऐसे में नेशनल हेल्थ मिशन के तहत अब प्रदेशभर के अस्पतालों में आईपीएचएल लैब स्थापित की जा रही है, जिसमें अस्पतालों में कार्यरत अन्य लैबों को भी इसमें मर्ज किया जा रहा है. इस बात की जानकारी देते हुए जिला अस्पताल बिलासपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर ए.के. सिंह ने कहा कि छह माह के भीतर यह लैब पूरी तरह से बनकर तैयार हो जाएगी. जिसका कार्य तेजी से चला हुआ है. 

वहीं इस लैब के बनने से अस्पताल पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से लैस हो जाएगा और मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल बिलासपुर में डिस्ट्रिक्ट इंटीग्रेटेड पब्लिक हेल्थ लैब बनाने के लिए एक करोड़ रुपये बजट जारी हुआ है, जिसका कार्य ईएनटी वार्ड में शुरू हो गया है. वहीं इस लैब के शुरू होने से जहां मरीजों को अधिक लाभ मिलेगा तो साथ ही हर तरह के टेस्ट और उसकी रिपोर्ट इसी लैब में ही मिल जाएगी.

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर

Trending news