Himachal CM: धर्मशाला में CM सुक्खू ने कहा-कांग्रेस सरकार 2027 तक हिमाचल प्रदेश को बनाएगी नंबर 1 राज्य
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2005809

Himachal CM: धर्मशाला में CM सुक्खू ने कहा-कांग्रेस सरकार 2027 तक हिमाचल प्रदेश को बनाएगी नंबर 1 राज्य

Himachal Pradesh News: धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि हमारी सरकार ने आपदा में बेहतरीन कार्य किया. वहीं, साल 2024 में  2 रुपए प्रति किलो से गोबर खरीद की जाएगी. 

Himachal CM: धर्मशाला में CM सुक्खू ने कहा-कांग्रेस सरकार 2027 तक हिमाचल प्रदेश को बनाएगी नंबर 1 राज्य

Dharamshala News: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh CM) में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की सरकार सोमवार को अपना एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया. इस खास मौके पर धर्मशाला (Dharamshala) में राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन हुआ. इस समारोह में कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला, सभी कैबिनेट मंत्री और हिमाचल कांग्रेस के मौजूद रहे. 

Himachal BJP: हिमाचल सरकार की नाकामियों को लेकर BJP ने हमीरपुर में निकाली जन आक्रोश रैली

वहीं, धर्मशाला में जनता को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि उन्होंने जनता से जो वादे किए हैं. उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार ने हिमाचल प्रदेश का खजाना खाली करने का काम किया. 

मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा की है कि राज्य सरकार जनवरी, 2024 के पहले हफ्ते से दो रुपये प्रति किलो के हिसाब से गोबर की खरीद शुरू करेगी. इसके अलावा दुग्ध उत्पादकों से 31 रुपये प्रति लीटर की बजाय 37 प्रति लीटर दूध खरीद जाएगा. सीएम सुक्खू ने कहा कि वह साल 2024-25 के बजट में कई बड़ी योजनाएं लाने जा रहे हैं.

Himachal News: प्रदेश सरकार के खिलाफ नाहन में भाजपा का प्रदर्शन, मनाया आक्रोश दिवस

इसके साथ ही सीएम सुक्खू ने कहा कि सत्ता में आते ही उन्होंने पहली कैबिनेट में कर्मचारियों को उनका हक दिया. हमारी सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम (OPS) बहाली का फैसला लिया. उन्होंने कहा कि उनके सत्ता में आने के बाद 40 साल से चली आ रही व्यवस्था को उन्होंने परिवर्तित करने का काम किया. साथ ही कहा कि साल 2027 तक में हिमाचल प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाएंगे और साल 2032 तक हिमाचल प्रदेश देशभर का नंबर वन राज्य बनेगा.

Trending news