हिमाचल सरकार के 2 साल के जश्न के विरोध में राज भवन पहुंची BJP, सौंपा कांग्रेस के काला चिट्टा की 116 पन्नों की दस्तावेज
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2554022

हिमाचल सरकार के 2 साल के जश्न के विरोध में राज भवन पहुंची BJP, सौंपा कांग्रेस के काला चिट्टा की 116 पन्नों की दस्तावेज

Shimla BJP News: हिमाचल कांग्रेस के दो साल के जश्न के विरोध में भाजपा शिमला राज भवन पहुंची. इस दौरान जयराम ठाकुर ने राज्यपाल को कांग्रेस के 2 साल के कार्यकाल का काला चिट्टा के 116 पन्नों का दस्तावेज सौंपा. 

हिमाचल सरकार के 2 साल के जश्न के विरोध में राज भवन पहुंची BJP, सौंपा कांग्रेस के काला चिट्टा की 116 पन्नों की दस्तावेज

Shimla News: हिमाचल की कांग्रेस सरकार एक तरफ जहां बिलासपुर में 2 साल का जश्न मना रही है. वहीं भाजपा बुधवार को शिमला में राजभवन पहुंची. जहां, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल सहित अन्य विधायकों नेताओं ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल को कांग्रेस सरकार के दो साल के कार्यकाल का काला चिट्टा की 116 पन्नों का दस्तावेज सौंपा, जिसमें भष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए. 

दस्तावेज में मुख्यमंत्री कार्यालय शराब घोटाला, भू घोटाला, पीडब्ल्यूडी विभाग में घोटाला, मुख्यमंत्री कार्यालय पर भृष्टाचार के आरोप लगाए गए है. वहीं, राज्यपाल से इसकी जांच की मांग उठाई है. 

भाजपा ने आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार का 2 वर्ष का यह कार्यकाल प्रदेश के इतिहास में काले अध्याय के रूप में जाना जाएगा क्योंकि इस दौरान भ्रष्टाचार में डूबी इस सुक्खू सरकार ने 'मित्रों' को अनैतिक रूप से लाभ पहुंचाकर, फ़िजूल खर्ची को बढ़ावा देकर और आर्थिक कुप्रबंधन कर जहां प्रदेश को आर्थिक दिवालियापन के कगार पर खड़ा कर दिया तो वहीं कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए खनन, ड्रग, शराब, कबाड़, वन व भू माफिया को सरंक्षण देकर प्रदेश में माफिया राज स्थापित कर दिया. 

यही नहीं कांग्रेस की इस सरकार ने जहां जन विरोधी निर्णय लेकर प्रदेश की जनता को त्रस्त करने का काम किया. वहीं कई अजीबोगरीब फैसले लेकर प्रदेश को, देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में मज़ाक का विषय बना दिया. 

हिमाचल प्रदेश भारतीय जानता पार्टी वर्तमान प्रदेश सरकार के 2 साल के कार्यकाल पूरा होने पर इस सरकार के काले कारनामों का कच्चा चिट्ठा प्रस्तुत की. आप भी पढ़ें.. 

1. मुख्यमंत्री कार्यालय बना भ्रष्टाचार का अड्डा
2. शराब घोटाला
3. भू-घोटाले
4. खनन माफिया
5. वन माफिया
6. हिमाचल ऑन सेल 
7. लोक निर्माण विभाग बना भ्रष्टाचार का अड्डा
8. भ्रष्ट अधिकारियों को सरंक्षण देने का आरोप
9. बैंक घोटाले
10. देहरा राशन घोटाला
11. ग्रीन एनर्जी प्रोजेक्ट घोटाला
12. क्रूज घोटाला
13. औद्योगिक क्षेत्र में घोटाला
14. पर्यटन निगम की गड़बड़ी
15. आउटसोर्स घोटाला
16. कबाड़ घोटाला
17. टेंडर घोटाला
18. आपदा में घोटाला
19. झूठी गारंटीया-झूठी सरकार

रिपोर्ट- संदीप सिंह, शिमला

Trending news