Shimla: हिमाचल सरकार के दो साल के कार्यकाल के खिलाफ शिमला में BJP का आक्रोश, निकाली रैली
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2552252

Shimla: हिमाचल सरकार के दो साल के कार्यकाल के खिलाफ शिमला में BJP का आक्रोश, निकाली रैली

Shimla News: हिमाचल सरकार के दो साल के कार्यकाल के खिलाफ आज यानी मंगलवार को शिमला में भाजपा ने आक्रोश रैली निकाली. इस रैली में नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल भी मौजूद रहे. 

Shimla: हिमाचल सरकार के दो साल के कार्यकाल के खिलाफ शिमला में BJP का आक्रोश, निकाली रैली

Shimla BJP News: कांग्रेस सरकार दो साल पूरे होने पर कल बिलासपुर में जश्न मनाने जा रही है. दूसरी तरफ भाजपा सरकार के खिलाफ आक्रोश रैलियां निकाल रही है. इसी कड़ी में आज शिमला जिला भाजपा ने सीटीओ से शेरे ए पंजाब तक आक्रोश रैली निकाली और सरकार के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी की.

रैली में भाजपा हिमाचल प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, नेता विपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप सहित अन्य भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज प्रदेश में चार स्थानों पर जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है और प्रदेश सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है. शिमला के अलावा आज देहरा, किन्नौर और लाहौर स्पीति में भी जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है. 2 साल के कार्यकाल में प्रदेश सरकार हर स्तर पर नाकाम रही है. ऐसे में सरकार जश्न किस बात का मना रही है. एक भी गारंटी सरकार ने पूरी नहीं की है. जनता के साथ वादाखिलाफी हुई है क्या सरकार इस बात का जश्न मना रही है.

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर ने भी प्रदेश सरकार पर 2 वर्षों में हिमाचल प्रदेश हर क्षेत्र में बर्बादी के आरोप लगाए और कहा कि आज जब प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं है. तो ऐसे में सरकार द्वारा मनाया जाने वाला जश्न बर्बादी का जश्न मात्र है. इसलिए इस जश्न का भाजपा द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. सरकार ने महिलाओं, बुजुर्गों, युवाओं और कर्मचारियों को ठगा है. हिमाचल में क्या सरकार छ विधायक खोने, राज्यसभा सीट हारने, लोकसभा चुनाव हारने का जश्न मना रही है.

रिपोर्ट- समीक्षा कुमार, शिमला

Trending news