Bilaspur Crime: बिलासपुर में बेटी के संदिग्ध हालात में मौत पर परिवार ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या आरोप, दी चेतावनी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1820487

Bilaspur Crime: बिलासपुर में बेटी के संदिग्ध हालात में मौत पर परिवार ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या आरोप, दी चेतावनी

Bilaspur Crime News: बिलासपुर में  एक युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. जिसके बाद मृतिका के परिजनों व ग्रामीणों ने सीबीआई जांच को लेकर मांग की . 

 

Bilaspur Crime: बिलासपुर में बेटी के संदिग्ध हालात में मौत पर परिवार ने ससुराल वालों पर लगाया हत्या आरोप, दी चेतावनी

Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के नोआ गांव के समीप एक युवती की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. मृतिका के परिजनों व ग्रामीणों ने उपायुक्त बिलासपुर के जरिए मामले की सीबीआई जांच को लेकर मांग की . 

बता दें, 29 जुलाई को बिलासपुर जिला के नोआ गांव के समीप संदिग्ध हालात में महिला का शव मिलने के बाद से जहां पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी थी,  तो वहीं महिला के मायके वालों ने इसे हत्या करार देते हुए महिला के पति के पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. 

गौरतलब है कि चौपाल के नेरवा की रहने वाली 22 वर्षीय रीमा का प्रेम विवाह सात महीने पहले बिलासपुर के नोआ गांव के करण के साथ हुआ था. जिससे रीमा के मायके वाले खुश नहीं थे. रीमा के परिजनों की माने तो विवाह के कुछ महीनों के बाद रीमा परेशान रहने लगी और एक दिन अपने पति के साथ मंदिर जाने की बात कह रही थी. 

जिसके बाद 16 जुलाई को रीमा लापता हो गई थी और उसके मोबाइल पर भी मायके वालों का संपर्क नहीं हो पा रहा था. जिसके बाद 29 जुलाई को नोआ गांव के समीप ही संदिग्ध हालत में रीमा का शव बरामद हुआ .जिसमें उसका सिर व बाजू धड़ से अलग मिला. 

वहीं इस मामले को लेकर पुलिस टीम ने रीमा के पति को हिरासत में लेकर जिला न्यायालय बिलासपुर में पेश किया. जिसमें करण को पुलिस रिमांड दिया गया है. वहीं पुलिस कार्रवाई से असन्तुष्ट मृतिका रीमा के परिजनों व ग्रामीणों ने मिलकर उपायुक्त बिलासपुर आबिद हुसैन सादिक के जरिये राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है. जिसमें पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है. 

वहीं रीमा के पिता हरी चंद का कहना है कि पुलिस इस मामले को आत्महत्या का रूप देना चाहती है. जबकि जिस हालात में रीमा का शव मिला है इससे साफ होता है कि उसकी हत्या की गई है. वहीं इस दौरान हरी चंद फफक फफककर रोने लगे और अपनी बेटी के लिए प्रशासन व राष्ट्रपति से इंसाफ की गुहार लगाते रहे. 

वहीं रीमा के ताऊ नरेश व बुआ सिनता देवी ने भी पूरे मामले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. वहीं राजपुरा पंचायत के उप प्रधान सतदेव शर्मा ने कहा कि अगर एक सप्ताह के भीतर यह मामला सीबीआई को नहीं सौंपा गया, तो मृतक रीमा के परिजन व राजपुरा, नौनी व आसपास की पंचायत के लोग एकजुट होकर एसपी व डीसी ऑफिस के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे और जब तक रीमा को इंसाफ नहीं मिल जाता तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा.

Trending news