आयुष विभाग शिमला में जल्द शुरू करेगा वैलनेस पंचकर्म की सुविधा, मंत्री यादवेंद्र कुमार ने दी जानकारी
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2485241

आयुष विभाग शिमला में जल्द शुरू करेगा वैलनेस पंचकर्म की सुविधा, मंत्री यादवेंद्र कुमार ने दी जानकारी

Shimla News: छोटा शिमला आयुर्वेदिक अस्पताल की आर.के.एस. की बैठक हुई. साथ ही वैलनेस पंचकर्म शुरू करने का फैसला लिया गया. पढ़ें..

आयुष विभाग शिमला में जल्द शुरू करेगा वैलनेस पंचकर्म की सुविधा, मंत्री यादवेंद्र कुमार ने दी जानकारी

Shimla News: प्रदेश के आयुर्वेदिक अस्पताल में जल्द ही वैलनेस पंचकर्म की सुविधा आयुष विभाग शुरू करने जा रहा है. पहले चरण में आयुर्वेदिक जिला अस्पताल शिमला और आयुर्वेदिक कॉल कॉलेज पपरोला में यह सुविधा शुरू की जाएगी.

बुधवार को छोटा शिमला आयुर्वेदिक जिला अस्पताल की आरकेएस की बैठक का आयोजन किया गया. जहां पर आयुष मंत्री यादवेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान जहां अस्पताल में आ रही समस्याओं को मंत्री के समक्ष रखा गया. वहीं आगामी समय में वैलनेस पंचकर्म शुरू करने का भी फैसला लिया गया.

आयुष मंत्री यादविंदर गौमा ने कहा कि 2 साल बाद आयुर्वेदिक अस्पताल छोटा शिमला की आरकेएस की बैठक आयोजित की गई है. अस्पताल प्रबंधन की ओर से काफी मांगे रखी गई है और बजट डेवलपमेंट कार्यों पर भी खर्च करने की अनुमति दी गई है. कुछ यहां पर समस्याएं हैं उनका भी जल्द निदान किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह का ध्येय है कि प्रदेश की जनता को सरकारी योजनाओं का लाभ मिले. इसको लेकर विभाग प्रयास कर रहा है. आयुर्वेदिक विभाग भी सुविधाएं दे रहा हैं. उन्होंने कहा कि वैलनेस पंचकर्म बाहरी राज्य में हो रहा है और हिमाचल के लोग भी वहीं जाते हैं. 

उसी तर्ज पर हिमाचल में भी वेलनेस पंचक्रम शुरू करने के लिए गाइडलाइन तैयार की जाए और रेट फिक्स किए जाएं इसके निर्देश विभाग को दिए है. पहले चरण में छोटा शिमला अस्पताल और पपरोला कॉलेज में वेलनेस पंचक्रम शुरू की जाएगी. इसके अलावा मनाली मैकलोडगंज और शिमला एचपी टीडीसी के होटल में यह सुविधा दी जाएगी. उसके बाद जिला अस्पतालों में वैलनेस पंचकर्म शुरू किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा पूरे राज्य में अश्वगंधा कम्पैन शुरू किया गया और पूरे प्रदेश में 80 हजार के करीब मेडिसिन प्लांट वितरित किए हैं. साथ ही साथ परोला और शिमला में क्वाथ थेरेपी इंडोर आउटडोर मरीजों के लिए शुरू कर दी हैं. जो जिला अस्पतालों में भी शुरुआत की जाएगी. 

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Trending news