Aadhaar Update: इस डेट तक फ्री में करा सकते हैं आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट, जानें पूरा प्रोसेस
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1811457

Aadhaar Update: इस डेट तक फ्री में करा सकते हैं आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट, जानें पूरा प्रोसेस

Aadhaar Update Online: आधार कार्ड अगर 10 साल पुराना है और अभी तक अपडेट नहीं किए हैं, तो ये खबर आपके काम की हो सकती हैं. 

Aadhaar Update: इस डेट तक फ्री में करा सकते हैं आधार कार्ड ऑनलाइन अपडेट, जानें पूरा प्रोसेस

Aadhaar Update News: आधार कार्ड आज के समय में सबसे अहम चीजों में से एक है. आधार हमारा सबसे बड़ा पहचान पत्र है. वहीं, अगर आपके आधार को बने हुए 10 साल हो गए हैं, तो आपको इसे अपडेट कराने की जरूरत है.  इसके लिए UIDAI (Unique Identification Authority of India) ने ट्वीट करके वीडियो भी शेयर किया है.  

भारत में आधार कार्ड बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट है. सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के साथ-साथ ये तमाम चीजों में काम आता है. बैंक में खाता खोलने के साथ ही बच्चों के एडमिशन या कई भी दूर सफर करने के लिए इसकी जरूरत पड़ती है.  ऐसे में सरकार ने कहा है कि आपका आधार कार्ड 10 साल से पुराना है या 10 साल में एक बार भी अपडेट नहीं हुआ है तो आपको इसे अपडेट कराना होगा.

बता दें, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार कार्ड के फ्री अपडेशन की सुविधा शुरू की है. अब आप अपने आधार कार्ड को 14 सितंबर 2023 तक बिना किसी रुपये के अपडेट कर सकते हैं. 

आप इसे फ्री में ऑनलाइन myaadhaar पोर्टल से अपडेट कर सकते हैं. वहीं अदर आप आधार केंद्रों पर जाकर कार्ड को अपडेट कराते हैं तो इसके लिए 50 रुपए चार्ज लगेगा.

ऑनलाइन कैसे आधार अपडेट करें
1. सबसे पहले आप UIDAI की वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.
2. इसके बाद लॉगिन करें और 'नाम, लिंग, जन्म तिथि और पता अपडेट को सेलेक्ट करें. 
3. अब आपके पास ओटीपी आएगा, जिसे आपको भरना होगा. 
4.  इसके बाद डेमोग्राफिक विकल्पों की सूची से 'एड्रेस' चुनें और 'आधार अपडेट करने के लिए प्रोसीड पर क्लिक करें. 
5. अब स्कैन कॉपी को अपलोड करें. ऐसा करने से आपकी रिक्वेस्ट सबमिट हो जाएगी. 

Trending news