Aadhaar: आधार कार्ड के नियमों में सरकार ने किया बदलाव, अब करने पड़ सकते हैं ये काम
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh1436122

Aadhaar: आधार कार्ड के नियमों में सरकार ने किया बदलाव, अब करने पड़ सकते हैं ये काम

Aadhar Card Update: आधार कार्ड अपडेट को लेकर सरकार ने अपने नियमों में बदलाव किया है. अब आपको हर 10 साल पर आधार को अरडेट करना होगा. हालांकि, ये जरूरी नहीं आप इसे करें, ये आपके मर्जी पर निर्भर करता है. 

Aadhaar: आधार कार्ड के नियमों में सरकार ने किया बदलाव, अब करने पड़ सकते हैं ये काम

Aadhar Card New Update: हमारे देश में आधार कार्ड का काफी महत्व है. हर किसी के पास आज के समय में आधार कार्ड होना काफी जरूरी है. ऐसे में अगर आपको भी आधार कार्ड बनवाए 10 साल से ऊपर समय हो चुका है तो यह खबर आपके लिए है. आधार कार्ड के अपडेट को लेकर सरकार ने नियम में संशोधन किया है. 

सोलन सीट पर जीतेगा अनुभव या हार झेल चुका दामाद देगा इस बार ससुर को शिकस्त

केंद्र सरकार ने आधार कार्ड के नियमों में संसोधन करते हुए कुछ बदलाव किए हैं. बता दें, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्यौगिकी मंत्रालय के जारी गजट पत्र में प्रकाशित नोटिफिकेश के मुताबिक, आधार अपडेट होने से सेंट्रल आइडेंटी डेटा में लोगों की सटीकता सुनिश्र्चित करने में आसानी होगी. 

नोटिफिकेशन के मुताबिक, आधार कार्ड होल्डर को अपने नामांकन की तारीख से हर 10 साल पूरे होने पर कम-से-कम एक बार पहचान और निवास प्रमाणपत्र वाले दस्तावेजों को अपडेट कराना होगा. ऐसा होने से सीआईडीआर में आधार से जुड़ी जानकारी की निरंतर सटीकता सुनिश्र्चित हो सकेगी. यानी की साफ शब्दों में कहे तो आपको हर 10 साल में एक बार अपना आधार अपडेट कराना होगा. 

Himachal Election: हिमाचल में नेताओं के रैली-दौरे हुए खत्म, अब है जनता की बारी

ऐसे करें आधार कार्ड अपडेट
1. आप माई आधार पोर्टल या माई आधार एप के जरिए ऑनलाइन आधार कार्ड अपडेट कर सकते हैं. 

2. आप चाहें तो आधार नामांकन केंद्र पर भी जाकर यह अपडेट करा सकते हैं. 

3. आधार कार्ड होल्डर प्रमाण पत्र औप निवास प्रमाण-पत्र भी अपडेट कर सकते हैं, इनमें आपके नाम और फोटो का होना जरुरी है. 

Watch Live

Trending news