Pandit Shiv Kumar Sharma: नहीं रहे पंडित शिव कुमार शर्मा, संगीत जगत में शोक की लहर
Advertisement

Pandit Shiv Kumar Sharma: नहीं रहे पंडित शिव कुमार शर्मा, संगीत जगत में शोक की लहर

भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली. वह पिछले छह महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे.

photo

चंडीगढ़- प्रसिद्ध भारतीय संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा (Pandit Shivkumar Sharma) ने हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया.  84 साल की आयु में भारतीय संगीतकार शिवकुमार शर्मा का निधन हो गया. 

भारतीय संगीतकार और संतूर वादक पंडित शिवकुमार शर्मा का कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया. उन्होंने मुंबई में आखिरी सांस ली. वह पिछले छह महीने से किडनी संबंधी समस्याओं से पीड़ित थे और डायलिसिस पर थे.

परिवार से मिली सूचना के अनुसार कल दोपहर 2 बजे के बाद पंडित शिवकुमार के पार्थिव का अंतिम संस्कार किया जाएगा.  

उनका जाना शास्त्रीय संगीत की दुनिया में बड़ी क्षति के तौर पर देखा जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रख्यात संतूर वादक का निधन दिल का दौरा पड़ने के कारण हुआ है. वह पिछले 6 महीनों से किडनी संबंधित बीमारियों से ग्रसित थे, लगातार उनका इलाज जारी था. 

पंडित शिव कुमार शर्मा का फिल्मी संगीत में अहम योगदान रहा. बॉलीवुड में 'शिव-हरी' नाम से मशहूर शिव कुमार शर्मा और हरि प्रसाद चौरसिया की जोड़ी ने कई सुपरहिट गानों में संगीत दिया था. इसमें से सबसे प्रसिद्ध गाना फिल्म 'चांदनी' का 'मेरे हाथों में नौ-नौ चूड़ियां' रहा, जो दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी पर फिल्माया गया था.

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विख्यात संतूर वादक और संगीतकार पंडित शिव कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए  कहा कि उनके निधन से सांस्कृतिक जगत दरिद्र हो गया. मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि शिव कुमार शर्मा जी के निधन से हमारा सांस्कृतिक जगत आज दरिद्र हो गया. उन्होंने संतूर को वैश्विक ख्याति दिलाई. उनका संगीत आने वाली पीढ़ियों को मंत्रमुग्ध करता रहेगा. उनसे हुई मुलाकातें और संवाद मुझे याद आ रहे हैं. उनके परिजनों और प्रशंसकों के प्रति मेरी संवेदनाएं

Trending news