Haryana: पंचकूला DC मामले में चीफ सेक्रेटरी ने इलेक्शन कमिशन हरियाणा को भेजी अपनी सफाई, पढ़ें
Advertisement

Haryana: पंचकूला DC मामले में चीफ सेक्रेटरी ने इलेक्शन कमिशन हरियाणा को भेजी अपनी सफाई, पढ़ें

IAS Sushil Sarwan: हरियाणा में लोकसभा चुनाव में आईएएस ऑफिसरों की गृह जिले में तैनाती को लेकर शिकायतें चुनाव आयोग (ECI) तक पहुंच रही हैं. ऐसे में जानिए IAS सुशील सारवान को लेकर क्या है मामला. 

Haryana: पंचकूला DC मामले में चीफ सेक्रेटरी ने इलेक्शन कमिशन हरियाणा को भेजी अपनी सफाई, पढ़ें

Haryana News: हरियाणा के पंचकूला जिले में IAS सुशील सारवान (HY 2012) को गृह जिले में DC लगाने के मामले में इलेक्शन कमीशन को शिकायत मिली थी.  जिसका इलेक्शन कमीशन ने हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी से जवाब मांगा. ऐसे में अब इस मामले में चीफ सेक्रेट्री हरियाणा ने इलेक्शन कमिशन हरियाणा को इस बात का जवाब भेजा है. 

fallback

जिसमें उन्होंने सुशील सारवान के बारे में कहा सुशील का गृह जिला पंचकूला नहीं अंबाला है. इसलिए इलेक्शन कमीशन का गृह जिले में लगाने का कानून उन पर लागू नहीं होता है. वहीं इलेक्शन कमीशन के कानून के अनुसार पिछले 4 साल में वह 3 साल पंचकूला में नहीं रहे है. दूसरी ओर इलेक्शन कमीशन के अनुसार, किसी भी अधिकारी को उसके गृह लोकसभा एरिया में कोई इलेक्शन की जिम्मेदारी नहीं दी जा सकती है. ऐसे में इनको इलेक्शन में RO/ARO की कोई जिम्मेदारी नहीं दी गई है.

ये भी पढ़ें: - Hamirpur Lok Sabha Chunav 2024: हमीरपुर लोकसभा सीट पर 26 साल से है BJP का कब्जा, जानें 1952 से अब तक कौन रहा सांसद

इसके अलावा अगर सुशील की बात की जाए तो उनकी माता संतोष सारवान अंबाला के मौलाना से 2014 से 2019 तक MLA रही हैं और यह दूसरा जिला है. ऐसे में इस शिकायत के अलावा किसी राजनीतिक पार्टी या किसी आम व्यक्ति ने इसकी शिकायत नहीं की है. अगर फिर भी इलेक्शन कमीशन कोई सुझाव या कोई दिशा निर्देश जारी करता है तो उसको माना जाएगा. 

रिपोर्ट-रोहित बंसल

Trending news