अमेरिका में उठाई अमृतपाल सिंह को रिहा करने की आवाज, वकील ने कमला हैरिस से की मुलाकात

Khalistani separatist Amritpal Singh: अमेरिकी वकील जसप्रीत सिंह ने असम की जेल में बंद खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह की रिहाई के लिए अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से संपर्क किया है. अमृतपाल ने 2024 के लोकसभा चुनाव में खडूर-साहिब सीट जीती है.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Jun 11, 2024, 09:35 AM IST
  • अमृतपाल पर आतंकवाद विरोधी कानून के तहत मामला दर्ज
  • जसप्रीत की कमला हैरिस से अमृतपाल को जेल से रिहा करवाने की अपील
अमेरिका में उठाई अमृतपाल सिंह को रिहा करने की आवाज, वकील ने कमला हैरिस से की मुलाकात

Khalistani separatist Amritpal Singh: अमेरिकी-सिख वकील जसप्रीत सिंह ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से हस्तक्षेप करने और खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह को जेल से रिहा करवाने का अनुरोध किया है. 2024 के लोकसभा चुनाव में खडूर-साहिब सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीतने वाले अमृतपाल सिंह आतंकवाद के आरोप में असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं. 

जसप्रीत सिंह का कहना है कि उन्होंने मामले की गहन स्टडी की है और उनका मानना ​​है कि अमृतपाल सिंह की हिरासत 'अन्यायपूर्ण' है. 

वारिस पंजाब डे के प्रमुख अमृतपाल सिंह को अप्रैल 2023 में पंजाब के मोगा जिले में आत्मसमर्पण करने के बाद गिरफ्तार किया गया था. वह एक महीने से अधिक समय से फरार था. पंजाब पुलिस ने उसके खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाया है.

अमेरिका में आवाज उठाने की कोशिश
सनद रहे कमला हैरिस एक भारतीय मूल की अमेरिकी नेता हैं. जहां हैरिस से मिलकर जसप्रीत सिंह ने मामले में हस्तक्षेप की अपील की है. वहीं, जसप्रीत सिंह अमृतपाल सिंह की रिहाई के लिए भारत सरकार पर दबाव बनाने के लिए सौ से अधिक अमेरिकी कांग्रेसियों के साथ बातचीत करने की योजना बना रहे हैं.

जसप्रीत सिंह ने यूट्यूब वीडियो में कहा, 'मैं पिछले दो-तीन महीनों में उनसे (हैरिस) दो बार मिल चुका हूं. मैंने उनसे आव्रजन मुद्दों पर बात की. मैंने उनसे इस बारे में बात की. उन्होंने मुझे अपने कार्यालय आने का समय दिया. मैं उनसे 11 जून, मंगलवार को मिलूंगा.'

डिब्रूगढ़ जेल से चुनाव लड़ने वाले खालिस्तानी अलगाववादी अमृतपाल सिंह ने कांग्रेस के कुलबीर सिंह के खिलाफ लगभग दो लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की.

जसप्रीत सिंह ने कहा, 'अमृतपाल सिंह की जीत बहुत बड़ी जीत थी और उनकी लगातार हिरासत मानवाधिकारों पर गंभीर सवाल उठाती है.' 

कौन हैं जसप्रीत सिंह?
जसप्रीत सिंह, अमेरिका में विभिन्न सिख संगठनों का प्रतिनिधित्व करते आए हैं. अब उन्होंने कहा कि अमृतपाल के मामले ने कई अमेरिकी नेताओं का ध्यान आकर्षित किया है, जिनमें उपराष्ट्रपति कमला हैरिस भी शामिल हैं, जिनके साथ वे संपर्क में भी हैं.

जसप्रीत सिंह का आव्रजन मुद्दों की वकालत करने और घृणा अपराधों से निपटने का लंबा इतिहास रहा है. हालांकि, यह पहली बार है जब वह भारत से संबंधित किसी मुद्दे को इतने जोश के साथ उठा रहे हैं.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़