नहीं रहीं महारानी एलिजाबेथ, स्कॉटलैंड में अपने आवास पर ली अंतिम सांस

ब्रिटेन की सबसे लंबे समय तक राज करने वाली महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का गुरुवार 8 सितंबर को निधन हो गया. बकिंघम पैलेस ने इसकी पुष्टि कर दी है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 8, 2022, 11:51 PM IST
  • महारानी एलिजाबेथ का निधन
  • बकिंघम पैलेस साझा की जानकारी
नहीं रहीं महारानी एलिजाबेथ, स्कॉटलैंड में अपने आवास पर ली अंतिम सांस

नई दिल्ली: ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का निधन हो गया है. उन्होंने स्कॉटलैंड में अपने बाल्मोरल कैसल स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि बकिंघम पैलेस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी साझा की है.

70 साल शासन के शीर्ष पर रहीं
एलिजाबेथ द्वितीय ब्रिटेन पर सबसे लंबे समय तक राज करने वाली शाही हस्ती हैं. वह 70 साल शासन के शीर्ष पर रहीं. बकिंघम पैलेस ने एक बयान जारी कर कहा, 'आज दोपहर बाल्मोरल में महारानी का निधन हो गया. किंग और क्वीन कंसोर्ट आज शाम बाल्मोरल में रहेंगे. वे कल लंदन लौटेंगे.'

बीबीसी के मुताबिक, एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद उनके सबसे बड़े बेटे प्रिंस चार्ल्स ब्रिटेन के नए महाराज और राष्ट्रमंडल देशों के नए राष्ट्राध्यक्ष के रूप में महारानी के अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि कार्यक्रम की अगुवाई करेंगे.

पीएम मोदी ने व्यक्त किया शोक
वह 96 वर्ष की थीं. बकिंघम पैलेस ने एक बयान में घोषणा की है. वहीं भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 'महामहिम महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को हमारे समय की एक दिग्गज के रूप में याद किया जाएगा. उन्होंने अपने राष्ट्र और लोगों को प्रेरक नेतृत्व प्रदान किया. उन्होंने सार्वजनिक जीवन में गरिमा और शालीनता का परिचय दिया. उनके निधन से आहत हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और ब्रिटेन के लोगों के साथ हैं.'

उन्होंने अगले ट्वीट में महारानी एलिजाबेथ के साथ तस्वीरें साझा की और बताया कि '2015 और 2018 में यूके की अपनी यात्राओं के दौरान मेरी महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के साथ यादगार मुलाकातें हुईं. मैं उनकी गर्मजोशी और दयालुता को कभी नहीं भूलूंगा. एक बैठक के दौरान उसने मुझे वह रूमाल दिखाया जो महात्मा गांधी ने उसे उनकी शादी में उपहार में दिया था. मैं उस इशारे को हमेशा संजो कर रखूंगा.'

महारानी के क्लेरेंस हाउस और केंसिंग्टन पैलेस कार्यालयों के अनुसार, ये बताया गया था कि 'उनके बेटे एवं उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स, उनकी पत्नी कैमिला और पोते प्रिंस विलियम बाल्मोरल गये हैं. महारानी की बेटी, राजकुमारी ऐनी, पहले से ही स्कॉटिश महल में उनके साथ हैं और उनके अन्य बच्चे प्रिंस एंड्रयू और प्रिंस एडवर्ड भी रास्ते में हैं. प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन जो एक चैरिटी कार्यक्रम के लिए ब्रिटेन में थे, वे भी महारानी के पास जाने के लिए रवाना हो गये हैं.'

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़