रूसी सांसद समेत दो नागरिकों की ओडिशा में मौत पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया बयान, जानिए

विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ओडिशा पुलिस राज्य में रूस के दो नागरिकों की मौत के मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने से पहले जल्दबाजी में कुछ नहीं कह सकते. 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 29, 2022, 10:22 PM IST
  • जल्दबाजी में कुछ नहीं कहना चाहताः बागची
  • होटल में मृत पाए गए थे दो रूसी नागरिक
रूसी सांसद समेत दो नागरिकों की ओडिशा में मौत पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने दिया बयान, जानिए

नई दिल्लीः विदेश मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि ओडिशा पुलिस राज्य में रूस के दो नागरिकों की मौत के मामले की जांच कर रही है और जांच पूरी होने से पहले जल्दबाजी में कुछ नहीं कह सकते. इस घटना के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमें इस घटना की जानकारी है . मैं समझता हूं कि ओडिशा पुलिस कानून के अनुरूप इस मामले की जांच कर रही है.’

जल्दबाजी में कुछ नहीं कहना चाहताः बागची
उन्होंने कहा कि इस बिंदु से आगे वह कुछ नहीं कहेंगे, क्योंकि ओडिशा पुलिस मामले को देख रही है और जांच कर रही है. प्रवक्ता ने कहा, ‘यह मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हमें देखना होगा कि ब्योरा क्या है . यह पुलिस का मामला है और मैं जल्दबाजी में कुछ नहीं कहना चाहता.’

होटल में मृत पाए गए थे दो रूसी नागरिक
दरअसल, ओडिशा के रायगढ़ में एक रूसी सांसद सहित रूस के दो नागरिक एक होटल में मृत पाए गए . इनमें रूसी सांसद पावेल एंटोव की होटल की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हुई . इसके अलावा व्लादीमिर विदेनोव उनके सह यात्री थे, जो 22 दिसंबर को अपने कमरे में मृत पाये गए थे. 

रूसी दूतावास ने दिया था ये बयान
इससे पहले इस संबंध में भारत में रूसी दूतावास ने अपने बयान में कहा था, 'हम ओडिशा में दो रूसी नागरिकों के दुखद निधन से अवगत हैं. कोलकाता में रूस का महावाणिज्य दूतावास स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में मामले की निगरानी कर रहा है. पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार, मामले में कोई आपराधिक पहलू नजर नहीं आ रहा है.'

किसी भी साजिश से पुलिस का इनकार
पुलिस ने बुधवार को मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में किसी साजिश की बात से इनकार किया गया है. ओडिशा पुलिस ने कहा, 'रूसी व्यवसायी और सांसद की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि मौत ऊंचाई से गिरने के बाद आंतरिक चोटों के कारण हुई थी. दूसरी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.'

कई लोगों से पूछताछ कर रही पुलिस
मामले में ओडिशा सीआईडी-क्राइम ब्रांच ने जांच तेज कर दी है. अपराध शाखा के एक अधिकारी ने कहा कि विसरा के नमूने आगे की वैज्ञानिक जांच के लिए संरक्षित किए गए हैं. हम मामले के सभी पहलुओं को देख रहे हैं. कई लोगों से पूछताछ चल रही है.

यह भी पढ़िएः iPhone के 'Find My' फीचर का कमाल, हादसे के शिकार को खोजने में फिर साबित हुआ मददगार

 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़