नई दिल्ली. आर्थिक तंगी और आतंकी हमलों से जूझते पाकिस्तान के सुर बदलने लगे हैं. पाकिस्तानी पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज ने कहा है कि अपने पड़ोसियों से लड़ाई न करें और उनके साथ दोस्ती के दरवाजे हर वक्त खुले रखें... और अपने दिल के दरवाजें भी खुले रखें.' मरियम नवाज के इस बयान को पाकिस्तान की तरफ से भारत के लिए एक इशारे के रूप में देखा जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान की नई सरकार भारत के साथ बेहतर संबंधों की पक्षधर दिख रही है.
तीन हजार सिख श्रद्धालुओं की भीड़
यह बातें मरियम नवाज ने सिख धर्मस्थल करतारपुर साहिब गुरुद्वारे में एक स्पीच के दौरान कही है. इस दौरान भारतीय सिख श्रद्धालुओं की करीब तीन हजार से ज्यादा लोगों की भीड़ जमा थी. भाषण के दौरान मरियम नवाज ने दोनों देशों के बीच दोस्ताना संबंधों पर जोर दिया है. भाषण के दौरान उन्होंने यह भी याद किया कि उनके परिवार की जड़ें भारत के अमृतसर शहर में हैं. साथ ही दोनों देशों में मौजूद पंजाब राज्य के लोगों के बीच पुराने पारिवारिक रिश्तों को भी उन्होंने हवाला दिया.
पहले सिख मंत्री की नियुक्ति की प्रशंसा
इतना ही नहीं मरियम नवाज ने पाकिस्तान में पहले सिख मंत्री की नियुक्ति की भी प्रशंसा की है. उन्होंने सीमा पार सहयोग पर जोर दिया है. उन्होंने कहा-एक बार कोई व्यक्ति भारत से पाकिस्तान आया था तो वह जाति उमरा (शरीफ परिवार का अमृतसर स्थित पैतृक गांव) की मिट्टी भी ले आया था. वह मिट्टी गांव से लेकर आए थे इसलिए मैंने उसे अपने दादा की कब्र पर डाल दिया.
कई भावनात्मक बातों का जिक्र
अपने भाषण में मरियम नवाज ने कई भावनात्मक बातों का जिक्र किया. मरियम के इस भाषण को लेकर माना जा रहा है कि भारत में कई आतंकी हमलों का जिम्मेदार पाकिस्तान अब अपनी हालत खराब होते देख स्टैंड में बदलाव कर रहा है. इसी क्रम में माना जा रहा है कि नई पाकिस्तानी सरकार भारत की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें- अब तक हुए 17 लोकसभा चुनाव, फिर भी 70% तक नहीं पहुंची वोटिंग... आखिर क्यों?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.