Israel Gaza War: इजरायली सेना ने बुधवार तड़के कहा कि उसने देश में घुसपैठ को विफल करने के लिए सीरिया में लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के ठिकानों पर बमबारी की है. गाजा में हमास के आतंकवादियों से लड़ते हुए, इजरायल ने बार-बार कहा है कि वह हिजबुल्लाह का सामना करने के लिए भी तैयार है और हाल के हफ्तों में सीरिया सहित हमले तेज कर दिए हैं.
इजरायली रक्षा बल के एक बयान में कहा गया है कि सेना ने सटीक खुफिया जानकारी के आधार पर सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया था, जिसका इस्तेमाल सीरियाई मोर्चे पर हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन द्वारा किया जा रहा था.
सेना ने एक इमारत पर हमले का वीडियो जारी किया.
צה"ל תקף לפני זמן קצר תשתית צבאית שהוצבה בחזית שטח סוריה, אשר ממידע מודיעיני עולה כי שימשה את ארגון הטרור חיזבאללה.
צה"ל רואה במשטר הסורי אחראי לכל אשר קורה בשטחו ולא יאפשר ניסיונות אשר יובילו להתבססות ארגון הטרור חיזבאללה בחזיתו>> pic.twitter.com/Eh2W5LRyYH
— צבא ההגנה לישראל (@idfonline) April 9, 2024
पिछले साल 7 अक्टूबर को समूह द्वारा किए गए हमलों के बाद से इजरायल गाजा में हमास के खिलाफ एक बड़ा अभियान चला रहा है और संघर्ष को लेकर लगातार अंतरराष्ट्रीय मंच पर चिंता व्यक्त की जा रही है.
सेना ने कहा कि वह 'सीरियाई शासन को उसके क्षेत्र के भीतर होने वाली सभी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार ठहराती है और वह ऐसी किसी भी कार्रवाई की अनुमति नहीं देगी जिससे सीरियाई मोर्चे पर हिजबुल्लाह की पकड़ मजबूत हो सके.'
बयान में कहा गया, 'इसके समानांतर, पिछले घंटों में, आईडीएफ ने दक्षिणी लेबनान में कई हिजबुल्लाह निगरानी चौकियों और आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला किया.'
इजरायल के सीरिया में हमले
ब्रिटेन स्थित निगरानी समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इजरायली जेट विमानों ने मंगलवार और सोमवार देर रात सीरिया में हमले किए. 2011 में देश में गृहयुद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली सेना ने सीरिया के अंदर सैकड़ों हमले किए हैं. हाल ही में 1 अप्रैल को दमिश्क में ईरानी दूतावास के कांसुलर भवन पर इजरायली हमले में ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड के सात सदस्यों सहित 16 लोग मारे गए. इजराइल ने हमले पर कोई टिप्पणी नहीं की.