UN में कश्मीर के मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, जानें बयान की 4 बड़ी बातें

संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर मुद्दा उठाने को लेकर भारत ने पाकिस्तान की आलोचना की है. भारत ने कहा है कि इस्लामाबाद में असुरक्षा की गहरी भावना है और इसने भारत एवं इसकी धर्मनिरपेक्ष छवि के खिलाफ नफरत फैलाने की साजिश रची है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Feb 7, 2023, 09:10 PM IST
  • 'पाकिस्तान ने नफरत फैलाने की रची साजिश'
  • कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाक को कोसा
UN में कश्मीर के मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान को लताड़ा, जानें बयान की 4 बड़ी बातें

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र में कश्मीर का मुद्दा उठाने को लेकर भारत ने पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा है कि इस्लामाबाद में असुरक्षा की गहरी भावना है और इसने भारत एवं इसकी धर्मनिरपेक्ष छवि के खिलाफ नफरत फैलाने की साजिश रची है.

पाकिस्तान को भारत ने जमकर सुनाई खरी-खोटी
1).
संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) की बैठक के दौरान पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दा उठाये जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में काउंसलर राजेश परिहार ने सोमवार को कहा कि इस्लामाबाद भारत के बारे में बार-बार झूठ बोल रहा है.

2). उन्होंने यूएनजीए में कहा, 'मेरे देश के खिलाफ पाकिस्तान के प्रतिनिधि द्वारा की गई तुच्छ टिप्पणियों का जवाब देने के लिए मुझे इस मंच का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ी. बार-बार झूठ का सहारा लेने की मानसिकता रखने वाले पाकिस्तान का इस तरह का बयान हमारी सहानुभूति का हकदार है. साथ ही, मेरे लिए, सही बात रखना महत्वपूर्ण है.'

3). परिहार ने कहा कि पाकिस्तान के प्रतिनिधि का चाहे जो कुछ भी मानना हो, केंद्र शासित क्षेत्रों जम्मू कश्मीर और लद्दाख सदा ही भारत का अक्षुण्ण एवं अभिन्न हिस्सा रहे हैं, अब भी हैं और हमेशा रहेंगे.'

4). उन्होंने कहा, 'हम इस प्रतिनिधि से कुछ नयी चीज की उम्मीद नहीं करते हैं, जो असुरक्षा की गहरी भावना रखता है तथा भारत एवं इसकी धर्मनिरपेक्ष छवि और मूल्यों के खिलाफ नफरत की साजिश रचता है.'

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के लिए पांच अगस्त 2019 को भारतीय संसद द्वारा संविधान के अनुच्छेद 370 को निरस्त किये जाने के बाद, दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया. शुरुआत में, परिहार ने सीरिया और तुर्की में सोमवार को आये विनाशकारी भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा, 'भारत, सीरिया और तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है तथा इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव मदद करने को तैयार है.'

इसे भी पढ़ें- बिलकिस बानो को CJI चंद्रचूड़ ने दिया ये भरोसा, जानें दोषियों की रिहाई पर कब होगी सुनवाई

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ 

ट्रेंडिंग न्यूज़