डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी, नए मालिक एलॉन मस्क ने बहाल किया अकाउंट

Donald Trump twitter: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट शनिवार रात बहाल कर दिया गया. सोशल मीडिया कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने शनिवार सुबह ट्वीट कर ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को बहाल किए जाने की योजना के बारे में बताया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 20, 2022, 08:58 AM IST
  • डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर हुई वापसी
  • एलॉन मस्क ने बहाल किया अकाउंट
डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी, नए मालिक एलॉन मस्क ने बहाल किया अकाउंट

नई दिल्ली: Donald Trump twitter: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक बार फिर से ट्विटर पर वापसी हो गई है. शनिवार की रात ट्रंप का बैन ट्विटर अकाउंट बहाल कर दिया गया. बता दें कि सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर दुनिया के सबसे अमीर आदमी एलॉन मस्क के कब्जे के बाद से ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि, वे पूर्व अमेरिका राष्ट्रपति का ट्विटर अकाउंट बहाल कर देंगे. 

ट्विटर पर ट्रंप की वापसी

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर अकाउंट शनिवार रात बहाल कर दिया गया. सोशल मीडिया कंपनी के नए मालिक एलन मस्क ने शनिवार सुबह ट्वीट कर ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को बहाल किए जाने की योजना के बारे में बताया था. उन्होंने अपने ट्वीट में यह लिखा था कि, लोगों ने अपनी इच्छा जाहिर की है. ट्रंप का अकाउंट बहाल किया जाएगा.

मस्क ने इसके लिए कराया था ऑनलाइन सर्वे

मस्क ने एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया था, जिसमें प्रतिभागियों से पूछा गया था कि क्या ट्विटर पर ट्रंप की वापसी होनी चाहिए. इस सर्वेक्षण में 15,085,458 लोगों ने अपना मत जाहिर किया. करीब 51.8 फीसदी लोगों ने ट्रंप का अकाउंट बहाल करने का समर्थन किया, जबकि 48.2 प्रतिशत इसके खिलाफ थे. बता दें कि ट्विटर अकाउंट बैन किए जाने से पहले ट्रंप ने अपना आखिरी ट्वीट 6 जनवरी 2021 को किया था. 

इस वजह से बैन किया गया था अकाउंट

अपने आखिरी ट्वीट में ट्रंप ने लिखा था कि, इसमें लिखा था, उन सभी के लिए जिन्होंने पूछा है, क्या मैं 20 जनवरी को शपथ ग्रहण समारोह में नहीं जाऊंग. जिस समय ट्रंप का अकाउंट बहाल किया गया, उस समय उनके दस लाख फॉलोअर नजर आ रहे थे, लेकिन 30 मिनट के भीतर यह संख्या बढ़कर 21 लाख पर पहुंच गई. मालूम हो कि 2020 के राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद ट्रंप समर्थकों द्वारा अमेरिकी कैपिटल (संसद परिसर) में हिंसा किए जाने के कुछ ही दिनों बाद जनवरी 2021 में उनका अकाउंट स्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया था.

भारतीय अधिवक्ता ने किया था ट्वीट

उस समय ट्विटर के भारतीय मूल के शीर्ष अधिवक्ता विजय गड्डे ने ट्वीट किया था कि, हिंसा होने की आशंका के मद्देनजर डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर अकाउंट को स्थाई रूप से निलंबित कर दिया गया है. हमने अपने नीति प्रवर्तन विश्लेषण को भी प्रकाशित किया है. आप हमारे निर्णय के बारे में यहां और अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.

गड्डे ने इस ट्वीट के साथ कंपनी के फैसले से जुड़ा एक ब्लॉग पोस्ट साझा किया था, जिसके जरिये ट्रंप के 8.8 करोड़ फॉलोअर्स को उनका अकाउंट निलंबित किए जाने की जानकारी दी गई थी. ट्विटर पर मस्क के अधिग्रहण के बाद CEO पराग अग्रवाल, CFO नेड सहगल और जनरल काउंसल सीन एडगेट के अलावा गड्डे को भी कंपनी से निकाल दिया गया है.

यह भी पढ़ें: जो बाइडेन के बाद अब कमला हैरिस ने की शी जिनपिंग से मुलाकात, दोनों के बीच हुई गोपनीय बैठक

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.  

ट्रेंडिंग न्यूज़