पाकिस्तान के क्वेटा में तेज बम धमाका, 21 लोगों की मौत, 30 घायल

Pakistan Bomb Blast:  हमले के बाद से क्वेटा के सिविल हॉस्पिटल में इमरजेंसी लागू कर दी गई है और अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों को मदद के लिए बुलाया गया है. वहीं स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. 

Written by - Shruti Kaul | Last Updated : Nov 9, 2024, 12:14 PM IST
  • पाकिस्तान के क्वेटा में बम धमाका
  • रेलवे स्टेशन के पास हुआ हादसा
पाकिस्तान के क्वेटा में तेज बम धमाका, 21 लोगों की मौत, 30 घायल

नई दिल्ली:  Pakistan Bomb Blast: पाकिस्तान के पश्चिमी बलूचिस्तान में तेज बम धमाका होने की बत सामने आई है. यह हादसा क्वेटा के रेलवे स्टेशन के पास हुआ है. इस बम विस्फोट में अबतक 21 लोगों की मौत हुई है. वहीं 30 अन्य लोग घायल हो गए हैं.  बलूचिस्तान में फैली अशांति की यह ताजा घटना है. 

ट्रेन के पहुंचने से पहले हुआ विस्फोट 
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक यह बम धमाका रेलवे स्टेशन के बुकिंग कार्यालय में ट्रेन के प्लेटफर्म पर पहुंचने से ठीक कुछ समय पहले हुआ. स्टेशन पर हमेशा की तरह काफी भीड़ थी, जिससे बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने का अनुमान लगाया गया है. हादसे के बाद से पुलिसकर्मी और बचावकर्मी फिस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं. 

बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या 
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक सुबह 9 बजे जाफर एक्सप्रेस पेशावर के लिए रवाना होने वाली थी. वहीं विस्फोट के बाद से ट्रेन अभी तक अपने प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंची है. पाकिस्तानी मीडिया के साथ बातचीत में अधिकारियों ने बताया कि धमाके में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है. 

अस्पताल में लगा अपातकाल 
बता दें कि हमले के बाद से क्वेटा के सिविल हॉस्पिटल में इमरजेंसी लागू कर दी गई है और अतिरिक्त डॉक्टरों और सहायक कर्मचारियों को मदद के लिए बुलाया गया है. वहीं स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी ने ली है.  

यह भी पढ़िएः इस देश में बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया, फैसले को लेकर भारतीयों ने ठोका सलाम 

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप. 

ट्रेंडिंग न्यूज़