नई दिल्ली: Bangladesh Politics: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद से कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है. माना जा रहा है कि अब आने वाले समय में वहां की राजनीति में कुछ बड़ा हो सकता है.बता दें कि शेख हसीना अब खुलकर मैदान में आ चुकी हैं. उन्होंने बांग्लादेश में मोहम्मद यूनूस की अंतरिम सरकार पर निशाना साधा है.
मोहम्मद यूनुस को बताया हत्यारा
बता दें कि शेख हसीना अगस्त में अपना देश छोड़ने के बाद से दिल्ली में रह रही हैं. उन्होंने हाल ही में आवामी लीग के कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित किया. उन्होंने कहा,' हमें एकजुट होना होगा और अपने देश को बचाना होगा.' शेख हसीना ने मौजूदा अंतिरम सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मोहम्मद यूनुस हत्यारे हैं.
लोगों से एक एकजुट होने की मांग
शेख हसीना ने अपने वर्चुअल संबोधन में कहा,' यह अंधेरा दूर होगा, इस फासीवादी, हत्यारे, षड्यंत्रकारी यूनुस सरकार को बांग्लादेश के लोगों से सबक मिलेगा. वे हमारे देश को बर्बाद कर रहे हैं, उन्होंने वहां आतंक मचा रखा है. कृपया सभी एकजुट हों और इस फासीवादी सरकार को हटाएं ताकि बांग्लादेश का भविष्य अच्छा हो सके. अब आप किससे न्याय मांगेंगे? कोई भी आपके घर में घुस सकता है और सब कुछ चुरा सकता है.'
यूनुस को लगाई फटकार
शेख हसीना ने आगे कहा, 'वे झूठे मामले दर्ज कर रहे हैं और वे उन लोगों को रिहा कर रहे हैं जिन्होंने लोगों की हत्या की है. उन्होंने सांसदों के कमरे और संसद भवन को लूटे हैं. वे देश को लूट रहे हैं. वे आर्थिक व्यवस्था को क्यों नष्ट कर रहे हैं. वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? हत्यारे यूनुस और उसके सलाहकारों को इसका जवाब देना होगा.'
ये भी पढ़ें- Kisan Andolan Demands: किसानों की MSP वाली मांग क्यों नहीं मान रही सरकार? आसान भाषा में समझें 3 कारण
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.