नई दिल्ली: मोबाइल फोन आज के समय में हर किसी के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा है. वहीं आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी बिना मोबाइल फोन देखे खाना तक नहीं खाते. बच्चों की इस आदत से कई पेरेंट्स परेशान भी रहते हैं. मोबाइल फोन का ज्यादा इस्तेमाल बच्चों की शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी काफी प्रभावित करता है. खासतौर पर जब वे छोटी उम्र से ही सोशल मीडिया पर एक्टिव होने लगते हैं. इसी को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने का फैसला लिया है.
बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने शुक्रवार 7 नवंबर 2024 को 16 साल से छोटे बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन करने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा,' फेसबुक और टिकटॉक जैसे प्लेटफॉर्म का व्यापक प्रभाव हमारे बच्चों को वास्तविक नुकसान पहुंचा रहा है. ' ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने कहा कि टेक कंपनियां बच्चों की सिक्योरिटी को लेकर जरूरी कदम उठाने में नाकामयाब रही है. ऐसे में यह कदम सरकार उठाने जा रही है.
यह टेक कंपनियों की जिम्मेदारी होगी...
पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि यह टेक कंपनियों की जिम्मेदारी होगी और उन्हें सुनिश्चित करना होगा कि यूजर्स की उम्र सीमा के हिसाब से हो. यह बच्चों के पेरेंट्स की जिम्मेदारी नहीं होगी क्योंकि वे पहले ही अपने बच्चों की ऑनलाइन सिक्योरिटी को लेकर काफी चिंतित हैं. ऐसे में अगर कोई 16 साल से कम उम्र का बच्चा सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है तो जुर्माना पेरेंट्स या युवाओं पर नहीं लगेगा.
भारतीयों ने ठोका सलाम
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री के इस फैसले को लेकर भारत में भी कई सारे रिएक्शंस देखने को मिल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर लगे बैन को लेकर आकाश अशोक गुप्ता नाम के एक यूजर ने लिखा,' ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन किया है. क्या है भारत में भी लागू होना चाहिए?'
The #Australian #PrimeMinister has banned the use of social media for children under 16 years of age.
Should this be implemented in #India too? pic.twitter.com/Qh2khQvDsp
— Akassh Ashok Gupta (@peepoye_) November 7, 2024
प्रियंका तिवारी नाम की एक यूजर ने 'X' पर लिखा,' ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया बैन किया है हमारे देश में भी ऐसा होना चाहिए. 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया से दूर रखना चाहिए. पीएम मोदी कृपया प्रयास करें.
Australia plans to ban social media for children under 16
Our country also needs it. Children below 16 years of age should be kept away from social media, @narendramodi ji please make efforts..!! pic.twitter.com/rYI401t7BR
— Priyanka Tiwari (@Priyank61019906) November 7, 2024
यह भी पढ़िएः Shahrukh Khan News: जिस व्यक्ति के फोन से शाहरुख को दी गई धमकी, उसने खुद अभिनेता के खिलाफ दर्ज करा दी शिकायत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.