नई दिल्ली: Atal Bihari Vajpayee And Mamata Banerjee: सियासी गलियारों में अटल बिहारी वाजपेयी के कई किस्से मशहूर हैं. वे अपनी मीठी जुबान से विरोधियों को भी कायल करने की कला जानते थे. यही कारण है कि पूर्व PM जवाहरलाल नेहरू ने वाजपेयी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी सालों पहले ही कर दी थी. आज अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती है. चलिए, अटल बिहारी वाजपेयी का एक किस्सा जानते हैं, जब उन्होंने ममता बनर्जी की मां से उनकी शिकायत लगा दी थी.
गठबंधन सरकार चलाते थे अटल
यह तब की बात है, जब अटल बिहारी वाजपेयी गठबंधन की सरकार चला रहे थे. गठबंधन की सरकार चलाना उनके लिए मुश्किल होता जा रहा था. इसके पीछे दो महिला नेताओं को वजह माना जा रहा था. पहली जयललिता और दूसरी ममता बनर्जी. वाजपेयी सरकार की इनकी नित नई मांगों से परेशान थी. ममता बनर्जी मंत्रालय बंटवारे से लेकर कामकाज पर नाराजगी जाहिर करती थीं.
ममता बेनर्जी हो गई थीं नाराज
वरिष्ठ पत्रकार उमेश उपाध्याय ने बीबीसी को बताया था कि अटल सरकार में ममता रेल मंत्री थीं. इस दौरान आए दिन कोई न कोई मुसीबत खड़ी हो जाती थी. ममता बनर्जी एक बार सरकार से एक बार पेट्रोल-डीजल के दामों पर नाराज हो गईं. वाजपेयी ने परिस्थिति को संभालने के लिए सोशलिस्ट नेता जॉर्ज फर्नांडीज को कलकत्ता भेजा, ताकि वे ममता को मना सकें.
जब ममता के घर पहुंच गए अटल
जॉर्ज शाम से रात तक ममता बनर्जी से मुलाकात के लिए बैठे रहे, लेकिन उनकी ममता से मीटिंग नहीं हो पाई. फिर एक दिन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी अचानक से कलकत्ता में ममता बनर्जी के घर पहुंच गए. तब ममता तो घर पर नहीं थीं, लेकिन उनकी मां थीं. वाजपेयी ने ममता की मां के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. फिर बोले- आपकी बेटी बहुत शरारती है, बहुत तंग करती है. इस वाकये के बाद ममता बनर्जी की वाजपेयी सरकार के प्रति कड़वाहट कम हुई.
ये भी पढ़ें- Atal Bihari Vajpayee Jayanti: अटल बिहारी वाजपेयी को इस लड़की से हुआ प्यार, फिर क्यों अधूरी रह गई लव स्टोरी?
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.