नई दिल्लीः Christmas 2023: हर साल 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है. ईसाई धर्म में यह त्योहार काफी मायने रखता है. साल 2023 के क्रिसमस डे अब महज कुछ ही घंटों का समय बचा हुआ है. इसी बीच फ्रांस की राजधानी पेरिस से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो पेरिस के एक ऑफिस में कर्मचारियों को क्रिसमस डे का डिनर बहुत भारी पड़ा है.
700 से अधिक कर्मचारी पड़े बीमार
पेरिस एयरबस अटलांटिक के 700 से अधिक कर्मचारी क्रिसमस डिनर के बाद बीमार पड़ गए हैं. इस बात की पुष्टि खुद फ्रांसीसी स्वास्थ्य एजेंसी (ARS) की ओर से की गई है. हालांकि, बीमार कर्मचारियों को बेहतर हेल्थ सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. बीमार कर्मचारियों के घर वालों ने खाने की गुणवत्ता खराब होने का दावा किया है.
कंपनी ने किया था डिनर पार्टी का आयोजन
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो एक दिन पहले ही कंपनी में क्रिसमस डिनर पार्टी का आयोजन हुआ था. पार्टी में बड़ी संख्या में कंपनी के कर्मचारी मौजूद थे. इनमें से 700 के करीब कर्मचारी पार्टी में खाना खाने के बाद खुद को अस्वस्थ महसूस करने लगे थे. इस दौरान कुछ कर्माचारियों को उल्टी और अन्य कई तरह की समस्याएं भी शुरू हो गईं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इनमें से अधिकतर कर्मचारी उल्टी और दस्त से पीड़ित हैं.
खाने की गुणवत्ता की हो रही है जांच
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो फूड प्वाइजनिंग की वहज से ही इतनी तादाद में कर्माचारी बीमार पड़े हैं. रिपोर्ट्स की मानें, तो पार्टी में किस तरह का खाना पड़ोसा गया था अभी इस पर जांच रही है. फूड सैंपल को लेकर जांच के लिए भेज दिया गया है. बता दें कि एयरबस अटलांटिक एयरबस कंपनी की ही सहायक है. यह दुनिया की सबसे बड़ी विमान बनाने वाली कंपनी है. यह लगभग 5 देशों में कम से कम 15000 लोगों को रोजगार देती है.
ये भी पढ़ेंः खालिस्तानियों ने अमेरिका में एक बार फिर हिंदू मंदिर को बनाया निशाना, अब कर दी ये हरकत
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.