नई दिल्ली: Amitabh Bachchan: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन हर रविवार अपने फैंस से मुलाकात करते हैं. यह कोई साल दो साल चलने वाला सिलसिला नहीं बल्कि दशकों से चली आ रही परंपरा बन चुकी है. हालांकि कोविड में ये मुलाकात कुछ समय के लिए रुक गई थी, लेकिन फिर से शुरू हो गई. बीते रविवार महानायक से मिलने दूर-दूर से लोग पहुंचे थे. अमिताभ लोगों से मिलने पूरे जोश के साथ पहुंचे. 1982 से अब तक, ऐसे बहुत कम मौके रहे हैं जब अमिताभ अपने फैंस का अभिनंदन करने दरवाजे पर मौजूद न रहे हों.
फैंस का उमड़ा सैलाब
बीते रविवार को भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. जब बिग बी को देखने का आस में हजारों लोग जलसा के बाहर सैलाब की तरह उमड़ पड़े. जितने उत्सुकता से फैंस मिलने पहुंचे या पहुंचते हैं, उतनी ही एक्साइटमेंट के साथ अमिताभ बच्चन भी उनका अभिवादन करने गेट पर मौजूद रहते हैं. इस रविवार भी यही हुआ. वह अपने फैंस से मिलने जलसा के बाहर आए. जिसकी एक पिक्चर भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की. इसके साथ ही उन्होंने खास कैप्शन भी लिखा.
एक नजर देखने को बेताब फैंस
बिग बी ने अपने इंस्टाग्राम पर रविवार को जलसा के बाहर अपने फैंस का अभिवादन करते हुए एक ब्लैक एंड व्हाइट फोट शेयर की है. जिसमें वो बैक साइड से नजर आ रहे हैं और फैंस का अभिवादन करते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनके सामने फैंस की भीड़ दिखाई दे रही है, जो उन्हें देख बेहद खुश दिखाई दे रही हैं.
1982 से चल रहा ये कारवां
जलसा की ये खूबसूरत पिक्चर शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने कैप्शन में लिखा, 'संडे बाई द गेट्स.. 1982 से, हर रविवार बिना असफल हुए.
मेरा अभिनंदन मुझे बिना कारण प्यार स्नेह देने के लिए मेरे प्रियजनों..' बता दें कोविड के समय लगे लॉकडाउन ने ने सिलसिला रोक दिया था. जिसका दुख अमिताभ को बहुत सताया था. उन्होंने ब्लॉग शेयर कर अफने दिल की बात भी शेयर की थी.
इन फिल्मों में दिखेंगे अमिताभ
अमिताभ बच्चन फिलहाल उनकी अपकमिंग फिल्म प्रोजेक्ट के की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान बीते दिनों वह घायल हो गए थे., जिसकी वजह से उनके फैंस काफी चिंतित भी हो गए थे. बाद में बिग बी ने ही अपने फैंस को अपने ठीक होने के जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी.
इसे भी पढ़ें: केरल की लड़कियों के रंग पर यूजर्स ने किया भद्दा कमेंट, एक्ट्रेस Adah Sharma ने लगाई जमकर लताड़
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.