Viral News: जब भी जीवन में शादी के लिये लाइफ पार्टनर ढूंढने की बात होती है तो अक्सर माता-पिता किसी ऐसे लड़के की तलाश करते हैं जो सरकारी नौकरी में हो या फिर किसी ऐसे पेशे में जहां पर जॉब जाने का खतरा न हो. अभिभावकों को लगता है कि ऐसा करने से कम से कम आर्थिक रूप से उनके परिवार को कोई दिक्कत नहीं होगी. हालांकि ये हमेशा सच हो ये जरूरी नहीं. सोशल मीडिया पर ऐसी ही एक घटना वायरल हो रही है जिसने लोगों को अपनी सोच को बदलने पर मजबूर कर दिया है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है नौकरी जाने की खबर
दरअसल पश्चिम बंगाल के कूच विहार जिले में एक परिवार ने अपनी बेटी की शादी सरकारी नौकरी वाले लड़के से की, हालांकि सरकारी नौकरी वाले लड़के से शादी करने की खुशी एक दिन भी नहीं टिक सकी क्योंकि शादी के अगले दिन ही लड़के की नौकरी चली गई. सोशल मीडिया पर जैसे ही यह घटना वायरल हुई लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रिया आ रही है. इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर इस विवाहित जोड़े की शादी की तस्वीरें भी वायरल हो रही है जिस पर यूजर्स कई तरह के कमेंट कर रहे हैं.
शादी के अगले दिन ही गई सरकारी नौकरी
एक यूजर ने लिखा है कि गुरुवार को शादी हुई, शुक्रवार को नैकरी गई और शनिवार को तलाक हो गया, यह घटना इतिहास के पन्नों में दर्ज होगी. हालांकि दोनों ही परिवार की तरफ से शादी के टूटने को लेकर कुछ भी नहीं कहा गया है.
गौरतलब है कि प्रणब रॉय नाम का यह लड़का साल 2017 से जलपाईगुड़ी के राजदंगा केंडा मोहम्मद हाईस्कूल में बतौर शिक्षक काम कर रहे थे. सरकारी नौकरी देखते हुए पिछले गुरुवार ही उनकी शादी बड़ी धूमधाम से हुई थी लेकिन जैसे ही वो अपनी पत्नी के साथ घर लौटे उसी दिन अदालत के एक फैसले से घर में मातम छा गया.
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल हाईकोर्ट ने शिक्षक भर्ती घोटाले मामले को लेकर 842 शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने का फैसला दिया है. इस मामले में लोगों पर पैसे देकर नौकरी लेने का आरोप लगा है और इसके सबूत मिलने के बाद माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के कुल 842 शिक्षकों की नौकरी रद्द करने का आदेश दिया. कोर्ट ने साफ किया कि इनमें से कोई भी शिक्षक स्कूल में घुसना नहीं चाहिए. रद्द की गई भर्तियों को लेकर जब सार्वजनिक रूप से लिस्ट जारी की गई तो उसमें प्रणब रॉय का भी नाम था और एक दिन पहले तक जिसके पास सरकारी नौकरी थी वो शादी के अगले दिन ही बेरोजगार हो गया.
इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: वनडे में 66 की औसत के बाद भी चयनकर्ताओं ने दिया धोखा, अय्यर चोटिल भी नहीं दे रहे इस खिलाड़ी को मौका
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिजनेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें जी हिंदुस्तान न्यूज ऐप.