Railway Recruitment 2022: रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के तहत वैकेंसी, बिना परीक्षा के होगी भर्ती

Railway Recruitment 2022: वेस्टर्न रेलवे स्पोर्ट्स कोटे के तहत विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करने जा रहा है. पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर, 2022 तक है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 12, 2022, 02:11 PM IST
  • 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन
  • 8 वर्ष से 25 वर्ष होनी चाहिए उम्र
Railway Recruitment 2022: रेलवे में स्पोर्ट्स कोटा के तहत वैकेंसी, बिना परीक्षा के होगी भर्ती

नई दिल्ली. Railway Recruitment 2022 वेस्टर्न रेलवे ने स्पोर्ट्स कोटे के तहत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत लेवल 2, 3, 4 और 5 के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किया 8गया है. इन पदों के लिए उम्मीदवार आरआरसी डब्ल्यूआर की आधिकारिक वेबसाइट rrc-wr.com के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया 5 सितंबर, 2022 को शुरू हो जाएगी. 

इस भर्ती अभियान के माध्यम से संगठन में 21 पदों को भरा जाएगा. उम्मीदवार अंतिम तिथि 4 अक्टूबर, 2022 तक आवेदन कर सकेंगे. उम्मीदवार की आयु सीमा 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

वैकेंसी डिटेल
लेवल 4 और 5- 5 पद
लेवल 2 और 3- 16 पद

कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती अभियान के माध्यम से लेवल 4 और 5 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए. जबकि, लेवल 2 और 3 के लिए उम्मीदवारों को 12वीं पास होना चाहिए.

परीक्षा शुल्क
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा. अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/भूतपूर्व सैनिक/महिला, अल्पसंख्यक और आर्थिक पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये का आवेदन शुल्क भरना होगा.

यह भी पढ़िए- UPSC Jobs 2022: ऑफिसर समेत अन्य पदों पर निकली भर्ती, यहां देखें डिटेल्स

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़