Delhi Traffic Update: 'भारत जोड़ो यात्रा' के कारण इन इलाकों में प्रभवित रहेगा यातायात, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शनिवार सुबह दिल्ली में प्रवेश करने पर शहर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में यातायात प्रभावित रहा. यातायात पुलिस ने उन मार्गों को लेकर शुक्रवार को लोगों के लिए परामर्श जारी किया था.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Dec 24, 2022, 10:18 AM IST
  • इन इलाकों में प्रभावित रहेगा ट्रैफिक
  • ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से किया ये अनुरोध
Delhi Traffic Update: 'भारत जोड़ो यात्रा' के कारण इन इलाकों में प्रभवित रहेगा यातायात, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की ये एडवाइजरी

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अगुवाई में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शनिवार सुबह दिल्ली में प्रवेश करने पर शहर के दक्षिण-पूर्वी हिस्से में यातायात प्रभावित रहा. यातायात पुलिस ने उन मार्गों को लेकर शुक्रवार को लोगों के लिए परामर्श जारी किया था, जिनके ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के कारण अवरुद्ध होने की आशंका है. 

इन इलाकों में प्रभावित रहेगा ट्रैफिक

यात्रा सुबह 11 बजे राष्ट्रीय राजधानी में आश्रम चौक पर विश्राम लेगी और फिर दोपहर एक बजे दोबारा शुरू होगी. जब यात्रा मथुरा रोड, इंडिया गेट और आईटीओ के रास्ते लाल किले की ओर आगे बढ़ेगी, तब मध्य दिल्ली के कई हिस्सों में यातायात बाधित होने की आशंका है. 

बड़ी संख्या में यात्रा में होंगे पैदल यात्री

परामर्श में कहा गया है कि यात्रा सुबह करीब साढ़े 10 बजे आश्रम चौक के पास जयदेव आश्रम पहुंचेगी और शाम करीब साढ़े चार बजे लाल किले पर खत्म होगी. इस रास्ते पर विभिन्न हिस्सों में बड़ी संख्या में पैदल यात्रियों और वाहनों के यात्रा में शामिल होने की संभावना है. 

ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से किया ये अनुरोध

बदरपुर बॉर्डर से लाल किले तक यातायात की भारी आवाजाही रहने की आशंका है. यात्रियों से इन सड़कों से गुजरने से बचने और सार्वजनिक परिवहन का अधिक से अधिक इस्तेमाल करने का अनुरोध किया गया है. 

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़िए: Twitter Blue Tick Users को मिलेगी अब ये सुविधा, इस फीचर में मिलेगी ये प्राथमिकता

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़