नई दिल्ली: PM Modi द्वारा 10 लाख रोजगार देने की घोषणा का दूसरा चरण कल यानी 22 नवंबर से शुरू हो रहा है. केंद्र सरकार इस दौरान देश भर के 45 जगहों पर रोजगार मेला लगाएगी. इस दौरान पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए लोगों को संबोधित भी करेंगे. इसके साथ ही बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र भी दिए जाएंगे.
सरकार के मंत्री भी रहेंगे शामिल
रोजगार मेला उत्तर प्रदेश के 3 शहरों में आयोजित किया जाएगा. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में जनरल वीके सिंह की मौजूदगी में रोजगार मेला लगाया जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रोजगार मेले के दूसरे चरण में फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण चेन्नई में रोजगार मेले में शामिल होंगी. वहीं सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी नागपुर के रोजगार मेले में शामिल होंगे व नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
25 अक्टूबर को हुआ था पहला चरण
बता दें रोजगार मेले के पहले चरण का आयोजन 25 अक्टूबर को किया गया था. 25 अक्टूबर के दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 75 हजार बेरोजगारों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया था. इस साल जून के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का ऐलान किया था. युवाओं को यह नौकरी दिसंबर 2023 तक दी जाएगी. इनकी बहाली 38 मंत्रालयों और विभागों में की जाएगी.
इन जगहों पर लगेगा रोजगार मेला
रोजगार मेले के दूसरे चरण में पोर्ट ब्लेयर, विशाखापट्टनम, इटानगर, गुवाहाटी, पटना, चंडीगढ़, रायपुर, नई दिल्ली, पणजी, गुरुग्राम, सोनीपत, पंचकुला, श्रीनगरस उधमपुर, जम्मू, रांची, हजारीबाग, बेंगलुरू, तिरुअनंतपुर, लेह, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, पुणे, नागपुर, इंफाल, शिलांग, आइजवाल, दीमापुर, भुवनेश्वर, जालंधर, अजमेर, जोधपुर, गंगटोक, चेन्नई, शिवगंगा, हैदराबाद, अगरतला, ग्रेटर नोएडा, लखनऊ, प्रयागराज, दोहरादून, कोलकाता और सिलीगुड़ी के युवा शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: LPG गैस सिलेंडर पर मिलता है 50 लाख का बीमा, क्या आपको पता है क्लेम का प्रॉसेस
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.