Teacher's Day 2022 Wishes: अपने प्यारे टीचर्स को ऐसे करवाएं प्राउड फील, भेजें शानदार मैसेज

Teacher's Day 2022 Wishes: कई बार हमारे मन में अपने टीचर्स को कहने के लिए बहुत कुछ होता है. उनके सपोर्ट और मेहनत की वजह से हम नई ऊंचाइयां हासिल करते हैं ऐसे में इस स्पेशल दिन पर उन्हें कॉमन की जगह स्पेशल फील करवाएं, भेजें शानदार मैसेज- 

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 5, 2022, 10:26 AM IST
  • 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है
  • टीचर को भेजें ये आकर्षक शुभकामना संदेश
Teacher's Day 2022 Wishes: अपने प्यारे टीचर्स को ऐसे करवाएं प्राउड फील, भेजें शानदार मैसेज

नई दिल्ली: भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन के मौके पर हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन प्रख्यात विद्वान, भारतीय संस्कृति के संवाहक और महान दार्शनिक थे. बच्चे को बोलना माता पिता सिखाते हैं लेकिन शब्दों का सही चयन शिक्षक ही सिखाते हैं. शिक्षक दिवस मनाने की शुरुआत साल 1962 में 5 सितंबर के दिन से की गई थी.

तब से ही हर साल 5 सितंबर को ही शिक्षक दिवस मनाया जाता है. ऐसे में अगर छात्रों को इस मौके पर अपने शिक्षक को शुभकामनाएं देनी है तो यहां से टीचर्स डे के आकर्षक शुभकामना संदेश भेज सकते हैं.

1. दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

2. जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करें शत-शत प्रणाम. 
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

3. मेरे जैसे शून्य को 'शून्य'
का ज्ञान बताया,
हर अंक के साथ 'शून्य'
जुड़ने का महत्व समझाया. 
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

4. जीवन के हर अंधेरे में,
रोशनी दिखाते हैं आप.
बंद हो जाए सब दरवाजे,
नए रास्ते दिखाते हैं आप.
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं,
जीवन जीना सिखाते हैं आप.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

5. गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल. 
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

6. सबसे अच्छा शिक्षक वही होता है,
जो आपके सवालों का जवाब देने के बजाय,
आपके भीतर स्वयं उत्तर खोजने की,
चिंगारी को जलाने में मदद करता है.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

7. गुमनामी के अंधेरे में था,
पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे,
अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई मुझ पर कि,
गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

8. जीवन के हर अंधेरे में,
रोशनी दिखाते हैं आप.
बंद हो जाए सब दरवाजे,
नए रास्ते दिखाते हैं आप.
सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं,
जीवन जीना सिखाते हैं आप.
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!

ये भी पढे़ं- Teachers Day Essay 2022: शिक्षक दिवस के निबंध में इन बातों को जरूर करें शामिल, प्रतियोगिता में आएंगे अव्वल!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़