Indian tourists: इस देश ने भारतीय पर्यटकों और छात्रों के लिए शुरू की ये खास सुविधा

Indian nationals to get Russian bank cards: रूस द्वारा किए गए बदलावों से भारतीय पर्यटकों और छात्रों को रूस पहुंचते ही रूसी बैंक कार्ड प्राप्त करने में मदद मिलेगी. एक बार बैंक खाता खुल जाने के बाद, भारतीय नागरिकों द्वारा वित्तीय लेनदेन आसानी से किया जा सकता है.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 2, 2023, 01:07 PM IST
  • अब भारतीय छात्र रूस में भी खोल सकेंगे बैंक खाता
  • रूस में बैंकिंग सेक्टर का भारतीयों को मिलेगा फायदा
Indian tourists: इस देश ने भारतीय पर्यटकों और छात्रों के लिए शुरू की ये खास सुविधा

Indian nationals to get Russian bank cards: भारत के मित्र रूस ने देश में भारतीय पर्यटकों और छात्रों के लिए अपने नियमों में बदलाव किया है। दरअसल रूसी वित्तीय संस्थानों के साथ भारतीय बैंक अकाउंट खोल सकते हैं, जिससे कई प्रक्रिया बहुत सरल हो गई हैं. एक पॉजिटिव कदम में, रूस अब भारतीय नागरिकों को दूरस्थ रूप से रूसी बैंक कार्ड देगा. यह घोषणा भारत में रूसी दूतावास द्वारा की गई. X पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक बयान में कहा, 'हम रूसी वित्तीय संस्थानों के साथ बैंक खाते खोलने के इच्छुक भारतीय नागरिकों के लिए सरलीकृत मानदंड पेश करने के रूसी सरकार के फैसले की घोषणा करते हुए उत्साहित हैं.'

दूतावास ने कहा कि नए मानदंडों के अनुसार, भारतीय राष्ट्रीय पर्यटक और छात्र डिपॉजिट करने के साथ-साथ दूर से भी बैंक खाते खोल सकेंगे. दूतावास ने कहा, 'अब दूर से ही रूसी बैंकों में बैंक खाते खोलना या पैसा जमा करना संभव है.'

बैंक खाते खोलने की प्रक्रिया क्या है?
दूतावास ने भारतीय नागरिकों को बैंक खाते खोलने में मदद लेने के लिए रूसी संघ के सेंट्रल बैंक के साथ साझेदारी समझौते में एक भारतीय बैंक तक पहुंचने की सलाह दी. दूतावास के बयान में कहा गया है, 'प्रक्रिया सीधी है: ऐसे बैंक खाते खोलने के इच्छुक भारतीय नागरिकों को मार्गदर्शन के लिए उस भारतीय बैंक से संपर्क करने की सलाह दी जाती है जिसका रूसी संघ के सेंट्रल बैंक के साथ साझेदारी समझौता है.'

बता दें कि रूस द्वारा किए गए बदलावों से भारतीय पर्यटकों और छात्रों को रूस पहुंचते ही रूसी बैंक कार्ड प्राप्त करने में मदद मिलेगी. एक बार बैंक खाता खुल जाने के बाद, भारतीय नागरिकों द्वारा वित्तीय लेनदेन आसानी से किया जा सकता है.

ट्रेंडिंग न्यूज़