Rule Change From 1st March 2024: GST से लेकर FASTag तक बदल जाएंगे कई नियम, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

1st March 2024 Changes: मार्च का महीना कई प्रमुख वित्तीय बदलाव लाएगा, जो लोगों के जीवन पर सीधा असर डालेगा. पेटीएम पेमेंट्स बैंक से लेकर FASTag डिएक्टिवेशन तक, ऐसी कई सेवाएं हैं जिनमें मार्च 2024 में बदलाव होंगे.

Written by - Nitin Arora | Last Updated : Feb 29, 2024, 07:33 PM IST
  • पेटीएम पेमेंट्स बैंक की अंतिम तिथि
  • मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे
 Rule Change From 1st March 2024: GST से लेकर FASTag तक बदल जाएंगे कई नियम, सीधा आपकी जेब पर पड़ेगा असर

1st March 2024 Changes: 1 मार्च 2024 से कुछ बड़े बदलाव लागू होने वाले हैं, जिनका लोगों के दैनिक कामकाज पर असर पड़ने की संभावना है. मार्च में दो लंबे वीकेंड भी मिलेंगे, जिससे लोग अपनी यात्राओं को भी प्लान कर सकते हैं. साथ ही फास्टैग अपडेट के लिए भी लास्ट तारीख है. मार्च में शेयर बाजार की छुट्टियों के अलावा कई बैंक छुट्टियां हैं. 31 मार्च वित्तीय वर्ष 2023-24 की समापन तिथि होगी.

आइए एक नजर डालते हैं 1 मार्च 2024 से होने वाले प्रमुख बदलावों पर...

GST नियमों में बदलाव
जिन व्यवसायों का टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से अधिक है, उन्हें 1 मार्च से शुरू होने वाले सभी बिजनेस-टू-बिजनेस लेनदेन के लिए ई-चालान विवरण शामिल करना होगा.

FASTag डिएक्टिवेशन
ऐसे FASTags जिनकी KYC 1 फरवरी, 2024 तक नहीं हुई है, उन्हें 1 मार्च से डिएक्टिवेशन कर दिया जाएगा. 'एक वाहन, एक फास्टैग' सुनिश्चित करने के एक कदम के तहत, NHAI द्वारा समय सीमा पहले 31 जनवरी, 2024 से बढ़ा दी गई थी. FASTag KYC का काम 29 फरवरी तक पूरा करना था.

पेटीएम पेमेंट्स बैंक की अंतिम तिथि
भारतीय रिजर्व बैंक ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक और उसकी सेवाओं पर परिचालन प्रतिबंध की समय सीमा 15 मार्च, 2024 तक बढ़ा दी थी. एक बार समय सीमा समाप्त होने के बाद, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के उपयोगकर्ता पेटीएम वॉलेट में डिपॉजिट नहीं कर पाएंगे और इसका उपयोग करके लेनदेन नहीं कर पाएंगे.

SBI क्रेडिट कार्ड बिल गणना
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, एसबीआई क्रेडिट कार्ड 15 मार्च से न्यूनतम दिन के बिल गणना के लिए अपना नियम बदल रहा है. इसके बारे में जानकारी पहले ही उपयोगकर्ताओं को बता दी गई है.

MCD संपत्ति की जियो-टैगिंग
1 मार्च, 2024 से, संपत्ति के मालिक राष्ट्रीय राजधानी में संपत्ति कर पर 10 प्रतिशत की छूट का लाभ नहीं उठा पाएंगे, यदि वे एमसीडी यूनिफाइड मोबाइल ऐप के माध्यम से अपनी संपत्तियों को जियो-टैग नहीं करते हैं.

मार्च में बैंकों की छुट्टियां
मार्च में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे, जिनमें 8 मार्च (महाशिवरात्रि), 25 मार्च (होली) और 29 मार्च (गुड फ्राइडे) शामिल हैं.

शेयर बाजार की छुट्टियां
उपरोक्त तीन तारीखों पर शेयर बाजार बंद रहेंगे. यानी महाशिवरात्री, होली व गुड फ्राइडे वाले दिन.

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़