Rs 2000 Note Latest Update: आज से आप इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे 2000 रुपये के नोट, इस तारीख तक बैंकों में कर दें जमा

Rs 2000 Note Latest Update: नोटों को चलन से बंद करने के भारतीय रिजर्व बैंक के निर्देश के अनुरूप, अमेजन कंपनी आज से ₹2,000 के नोट स्वीकार नहीं करेगी.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 19, 2023, 05:27 PM IST
  • Amazon अब नहीं लेगा 2000 रुपये के नोट.
  • 30 सितंबर बैंक में जमा हो सकते हैं 2000 रुपये के नोट.
  Rs 2000 Note Latest Update: आज से आप इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे 2000 रुपये के नोट, इस तारीख तक बैंकों में कर दें जमा

Rs 2000 Note Latest Update: देश में जल्द 2000 रुपये के नोट बंद हो जाएंगे. फिलहाल सरकार ने कहा है कि जिस किसी के भी पास 2000 रुपये के नोट हैं, वे जल्द बैंकों में जमा कर दें. हालांकि, लास्ट तारीख तक काफी जगह 2000 रुपये के नोट चल रहे थे, जिनमें अमेजन (Amazon India) कंपनी भी शामिल है. लेकिन आज से यानी मंगलवार से अमेजन भी 2000 रुपये के नोटों में पेमेंट नहीं लेगा.

अमेजन इंडिया ऑर्डर के लिए कैश-ऑन-डिलीवरी (COD) भुगतान के लिए ₹2,000 के नोट स्वीकार करना बंद कर रहा है. यह कदम 19 मई को जारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देश के अनुरूप है, जिसमें ₹2,000 के बैंक नोटों को चलन से बंद करने की बात कही गई है और जनता से उन्हें बदलने या जमा करने के लिए 30 सितंबर तक का समय दिया गया है.

हालांकि ई-कॉमर्स कंपनी के अनुसार, अमेजन ऑर्डर की पेमेंट के लिए ₹2,000 के नोट नहीं लेगा, लेकिन तीसरे पक्ष की कूरियर सर्विस अभी भी इसे स्वीकार कर सकती हैं.

इस तारीख तक जल्द करें जमा
RBI ने ₹2,000 के नोटों को बदलने या जमा करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित की है. वहीं, मुद्रा का एक बड़ा हिस्सा पहले ही बैंकों के पास जमा किया जा चुका है. केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने पहले बताया था कि 30 जून तक भारतीय बैंकों को ₹2.72 ट्रिलियन मूल्य के ₹2,000 बैंकनोट प्राप्त हो चुके हैं. RBI के अनुसार, इनमें से 76% उच्च मूल्यवर्ग के नोट या तो बैंकों में जमा कर दिए गए हैं या बदले लिए गए हैं.

ये भी पढ़ें- प्लंबर से आतंकी बनने की कहानी; जानें कौन था हरदीप सिंह निज्जर, जिसके लिए भारत से भिड़ रहे कनाडा के पीएम

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

ट्रेंडिंग न्यूज़