Rozgar Mela: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (26 सितंबर) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए नवनियुक्त भर्तियों को 51,000 नियुक्ति पत्र (Appointment Letters) दिए. भर्ती केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में हो रही है.
51,000 लोग डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित अन्य मंत्रालयों/विभागों में शामिल होंगे.
रोजगार मेला देश भर में 46 स्थानों पर आयोजित किया गया है. नवनियुक्त नियुक्तियों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल Karmayogi Prarambh के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर मिलेगा, जहां 'anywhere any device' सीखने के लिए 680 से अधिक ई-लर्निंग कोर्सेस उपलब्ध कराए गए हैं.
क्या है रोजगार मेला?
प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल 22 अक्टूबर को 10 लाख सरकारी नौकरियां प्रदान करने के अभियान की शुरुआत करते हुए 'रोजगार मेला' का शुभारंभ किया था. केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के मुताबिक, सरकार पिछले अक्टूबर से अब तक 5.5 लाख युवाओं को जॉब लेटर बांट चुकी है.
इस साल अगस्त में, वर्मा ने BSF, CRPF CISF, SSB और ITBP जैसे विभिन्न केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के लिए चयनित कुल 1,000 में से 250 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र सौंपे.
उन्होंने कहा कि रोजगार मेला योजना देश में बेरोजगारी कम करने के सरकार के प्रयासों का हिस्सा है.
कैसे नौकरी पाने के लिए करें रजिस्ट्रेशन?
सबसे पहले आपको रोजगार मेला की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
इसके बाद 'आवेदन करें' विकल्प पर क्लिक करें.
फिर सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरें.
अब सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें.
इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत
आधार कार्ड
शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
आयु प्रमाण पत्र
पहचान पत्र
निवास प्रमाण पत्र
युवा इन बातों का रखें ध्यान
आवेदक को भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
उम्र 18 साल से 35 साल तक की होनी चाहिए.
कम से कम दसवीं पास होना जरूरी.
केवल बेरोजगार नागरिक ही पात्र हैं.